पेड़ काटने को लेकर मारपीट, दो घायल

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के भौर पंचायत में जमीनी विवाद में जबरन पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:12 PM (IST)
पेड़ काटने को लेकर मारपीट, दो घायल
पेड़ काटने को लेकर मारपीट, दो घायल

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के भौर पंचायत में जमीनी विवाद में जबरन पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। इस संबंध में पंडौल पीएचसी में इलाज के दौरान भौर निवासी राम किशन साहू के बेटे सत्यनारायण साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बुधवार की सुबह पड़ोसी राजाराम साहू, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटी संगीता कुमारी ने आवेदक के दरवाजे पर लगे जलेबी के पेड़ को जड़ से काट कर गिरा दिया। जब आवेदक वहां पहुंच पेड़ काटने का विरोध करते हुए इस संबंध में पूछा तो उन लोगों ने गालीगलौज देते हुए कहा कि पेड़ की तरह तुम्हें भी काट देंगे। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इस बीच राजाराम साहू ने आवेदक के सिर पर डंडा लेकर जोर से मार दिया। हल्ला सुन आवेदक की बेटी किरण व चंदा बीच-बचाव करने आई। उनलोगों ने उन दोनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। तब तक आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पुलिस को बयान दे राजाराम साहू, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटी संगीता कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी