पतंजलि, टाटा व मेरिको कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण व अवैध कारोबार का पर्दाफाश

मधुबनी । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजनगर थाना पुलिस व अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेडनई दिल्ली की संयुक्त छापेमारी दल ने राजनगर भट्ठी चौक के निकट स्थित एक मकान में शनिवार को छापेमारी कर पतंजलि टाटा व मेरिको कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण एवं बिक्री के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:37 PM (IST)
पतंजलि, टाटा व मेरिको कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण व अवैध कारोबार का पर्दाफाश
पतंजलि, टाटा व मेरिको कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण व अवैध कारोबार का पर्दाफाश

मधुबनी । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजनगर थाना पुलिस व अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड,नई दिल्ली की संयुक्त छापेमारी दल ने राजनगर भट्ठी चौक के निकट स्थित एक मकान में शनिवार को छापेमारी कर पतंजलि, टाटा व मेरिको कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण एवं बिक्री के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। छापेमारी टीम ने भट्ठी चौक स्थित एक मकान के कमरे से मेरिको निहार नैचुरल हेयर आयल 4,080 बोतल (200 मिली वाला), मेरिको निहार नैचुरल हेयर आयल का 3,060 अदद (200 मिली वाला) खाली बोतल एवं प्लास्टिक का खाली 2,125 बोतल (100 मिली वाला), पतंजलि केश कांति आंवला हेयर आयल का 2480 बोतल भरा हुआ (100 मिली वाला), 2835 पैकेट (500 ग्राम वाला) टाटा गोल्ड चाय व 2450 अदद खाली रैपर, 3180 अदद (100 ग्राम वाला) टाटा गोल्ड चाय एवं 2800 अदद खाली रैपर बरामद किया गया। राजनगर थानाध्यक्ष की निगरानी में की गई छापेमारी टीम में अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के मुख्य जांच अधिकारी नवीन कुमार झा, राजनगर थाना के पुअनि पुरुषोत्तम सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल थे। इस बाबत राजनगर थाना में अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के मुख्य जांच अधिकारी (बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी) नवीन कुमार झा के बयान पर कॉपीराइट एक्ट 63,64 व 65 एवं ट्रेड मार्क एक्ट 103,104 व 105 के तहत कांड अंकित किया गया है। इस मामले में युवराज सिंह ठाकुर को नामजद किया गया है। युवराज सिंह ठाकुर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिलान्तर्गत मुबारकपुर मऊ का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज सिंह ठाकुर स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी गांव निवासी देवनारायण साह के मकान में बतौर भाड़ेदार रह कर उक्त सुप्रसिद्ध कंपनियों के नकली उत्पाद निर्माण व बिक्री के अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था। छापेमारी टीम ने उक्त मकान में लगे ताला को तोड़ कर जब कमरे में प्रवेश किया तो उक्त उत्पादों व निर्माण सामग्रियां बरामद हुईं। पुलिस फरार धंधेबाज युवराज सिंह ठाकुर की गिऱफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी