महादलित टोले में मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना

झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के खासकर महादलित टोलों में आज भी शिक्षा की रोशनी नहीं पहुंच सका है। पूरे रामचंद्रा गांव का महादलित शिक्षा से वंचित पूरे महादलित टोले में मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:30 AM (IST)
महादलित टोले में मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना
महादलित टोले में मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के खासकर महादलित टोलों में आज भी शिक्षा की रोशनी नहीं पहुंच सका है। पूरे रामचंद्रा गांव का महादलित शिक्षा से वंचित पूरे महादलित टोले में मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना की गई है। नौनिहालों को शिक्षा दिलाने के लिए विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर झंझारपुर के अंतर्गत शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए मां जानकी सरस्वती शिक्षा केंद्र की स्थापना प्रधानाचार्य महेश कुमार द्वारा की गई है। शिक्षा केंद्र के संबंध में श्री कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के इस वैश्विक युग में भी कई ऐसे गांव हैं जहां तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने में सरकार विफल रही है। ऐसे में विद्या भारती ने शिक्षा की रोशनी उन बच्चों तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया है। जिसके फलस्वरूप आज सुदूर पूरे गांव के महादलित टोले में शिक्षा संस्कार केंद्र शुभारंभ करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में बच्चों को उनके जीवन जीने, खाने- पीने एवं पारिवारिक, सामाजिक संस्कार को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाएगा। ताकि, बच्चे अपने संस्कृति ज्ञान के बदौलत अपने संस्कार को विकसित कर समाज और राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन संवार सकें। केंद्र संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय आचार्य शिव कुमार जी को दी गयी है। इस मौके पर शिशु मंदिर के सत्यनेश्वर प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार साह, हुकुमदेव प्रसाद के साथ टोले के लखन राम, फुसी राम, राजकुमार राम, रामविलास राम सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी