शिवहर में एईएस के ग्यारह मामले

शिवहर। इन दिनों एईएस सुनते ही सामने अदृश्य मौत का मंजर दिखाई दे रहा है। वहीं इसका मुका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:34 AM (IST)
शिवहर में एईएस के ग्यारह मामले
शिवहर में एईएस के ग्यारह मामले

शिवहर। इन दिनों एईएस सुनते ही सामने अदृश्य मौत का मंजर दिखाई दे रहा है। वहीं इसका मुकाबला करने में पूरा प्रशासनिक तंत्र लगा है। सरकार की चिता बढ़ गई है सो अलग। स्वास्थ्य महकमा की परेशानी की कोई इंतिहा नहीं। अस्पतालों में जगह कम पड़ रहे हैं। नतीजतन वार्डों में अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में जिला शिवहर की बात करें तो सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां कुल ग्यारह मरीज एईएस से आक्रांत हुए जिसमें दो के मरने की संपुष्टि हुई है। उसमें मुजफ्फरपुर में रेफर्ड मरीज महज एक मौत एक से जबकि दूसरे के रिपोर्ट में अनोन दर्ज है। इस तरह एईएस में एक मौत की संपुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी