झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार सहित कई गांवों में विद्युत व्यवस्था चरमराई, उपभोक्ता हलकान

मधुबनी । झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार नवटोल कैथिनियां बलभद्रपुर लक्ष्मीपुर सहित अन्य कई गांवों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:40 PM (IST)
झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार सहित कई गांवों में विद्युत व्यवस्था चरमराई, उपभोक्ता हलकान
झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार सहित कई गांवों में विद्युत व्यवस्था चरमराई, उपभोक्ता हलकान

मधुबनी । झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार, नवटोल, कैथिनियां, बलभद्रपुर, लक्ष्मीपुर सहित अन्य कई गांवों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। यह स्थिति बुधवार अहले सुबह दो से तीन बजे सुबह से ही है। गुरुवार शाम तक यह समस्या बनी रही। बुधवार को तीन घंटा करीब विद्युत की आपूर्ति की गई, लेकिन फिर बुधवार रात में ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उसके बाद गुरुवार दोपहर आधा घंटा के लिए बिजली आई और फिर तकनीकी खराबी आ गई। संध्या पांच बजे के बाद बिजली लोगों को मिली। बता दें कि झंझारपुर पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति उपर्युक्त क्षेत्रों में रेलवे क्रॉसिग कर विभाग करा रहा है। रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर के नजदीक पटरी के नीचे से 33 हजार केवीए लाईन रेलवे स्टेशन बाजार में आया है। इस केवल को एक्सएलपीई केवल कहते हैं। ऐसे दो केवल हैं जो अचानक ब्रस्ट कर गए। ब्रस्ट करने के बाद विभाग के अधिकारी ऊहापोह में आ गए और इधर उपभोक्ता हलकान होते रहे। विभागीय अधिकारियों ने लखनौर पावर सब स्टेशन से बिजली व्यवस्था बहाल करने की कवायद प्रारंभ कर दी। यहां से रेलवे स्टेशन बाजार बिजली लाने के लिए कई पोलों पर बिजली तार के एरेंजमेंट को बदला गया तो चार-पांच पोल पर नए तार बिछाने पड़े। तब जाकर बिजली रेलवे स्टेशन बाजार में आई, लेकिन नई व्यवस्था में रह रहकर तकनीकी गड़बड़ी आ रही है और उपभोक्ता हलकान हैं। कनीय अभियंता शशिकांत बताते हैं कि दोनों ब्रस्ट किए गए एक्सएलपीई केवल को बदलने के लिए रेलवे से एनओसी लेना होगा, जिसमें करीब तीन माह का वक्त लगता है। इसलिए विभाग ने मन बनाया है कि तत्काल ब्रस्ट किए गए केवल को उस जगह से काटकर हटाया जाए और स्टेट थ्रू ज्वायंट कीट से उस जगह पर दूसरा केवल का टूकड़ा जोड़कर तत्काल पुरानी व्यवस्था प्रारंभ की जाए। शशिकांत ने बताया कि यह किट सकरी से रिसीव कर लिया गया है, लेकिन इस व्यवस्था को बहाल होने में कम से कम तीन दिन लगेगा। तब तक उपभोक्ता को परेशानी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी