मतगणना कर्मियों, गश्ती दंडाधिकारियों को दी गई चुनावी ट्रेनिग

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास स्थित सभी पांच प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान पदाधिकारियों पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों मतगणना पर्यवेक्षकों मतगणना सहायकों एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वरों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:16 PM (IST)
मतगणना कर्मियों, गश्ती दंडाधिकारियों को दी गई चुनावी ट्रेनिग
मतगणना कर्मियों, गश्ती दंडाधिकारियों को दी गई चुनावी ट्रेनिग

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास स्थित सभी पांच प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान पदाधिकारियों, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों, मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वरों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्व के अतिरिक्त मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन एवं सिलिग के बारे में जानकारी दी गई। वहीं मतगणना कर्मियों को जानकारी दी गई कि ईवीएम में डाले गए मत एवं बैलेट बॉक्स में डाले गए मतपत्र की मतगणना अलग- अलग हॉल की जाएगी। ईवीएम से मतगणना वाले टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। मतपत्र की गणना वाले टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। मतगणना निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से हो इसकी सारी जवाबदेही मतगणना पर्यवेक्षक की होगी। मतगणना कर्मियों को दोनों विधियों के मतगणना प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जियाउर रहमान, वरीय मास्टर ट्रेनर आफाक अहमद एवं पवन कुमार लाल कर्ण ने सभी केंद्रों पर मतगणना कर्मियों, मतदान पदाधिकारियों एवं पेट्रोलिग मजिस्ट्रेटों, को प्रशिक्षण दिया। विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी मास्टर ट्रेनर साबिर हुसैन, शंकर प्रसाद सिंह, विजय कुमार, संजय श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिंह, राजेश रंजन, संजय कुमार, प्रभास झा, प्रकाश कुमार कर्ण एवं मास्टर ट्रेनर प्रकाश सिंह बादल, राकेश ठाकुर, नवनीत कुमार, मो. मुस्लिम, शिवली नोमानी, एजाज अहमद, तरूण सिन्हा, सतीश चन्द्र झा, राघवेन्द्र सिंह, दिपेश कुमार, उदय दास, पवन कुमार सिंह, अबरार आलम, वजहुल कमर, निशा परवीन, अनामिका, नीतू कुमारी, अफशां जबीं आदि ने भी प्रशिक्षण दिया। इसी के साथ मतदान पदाधिकारियों, मतगणना कर्मियों, गश्ती दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण समाप्त हो गया।

--------------------

वरीय मास्टर ट्रेनर पवन लाल कर्ण को किया गया सम्मानित : प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जियाउर रहमान ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन सूड़ी स्कूल प्रशिक्षण केंद्र पर सेवानिवृति के उपरांत वरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार लाल कर्ण को शॉल से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी, मास्टर ट्रेनर आदि भी मौजूद थे। इस दौरान श्री कर्ण को उपहार भी भेंट किया। उनके कार्यकाल की सराहना भी की गई। वरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार लाल कर्ण ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनरों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी