दंपती से दिनदहाड़े ठगी, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढि़या कमलाबाड़ी गांव में दिनदहाड़े रेलवे मेल सर्विस पटना से सेवानिवृत्त अधिकारी रामवृक्ष महतो से सोने का चेन व नगद करीब 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 11:05 PM (IST)
दंपती से दिनदहाड़े ठगी, प्राथमिकी दर्ज
दंपती से दिनदहाड़े ठगी, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढि़या कमलाबाड़ी गांव में दिनदहाड़े रेलवे मेल सर्विस, पटना से सेवानिवृत्त अधिकारी रामवृक्ष महतो से सोने का चेन व नगद करीब 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घटना को लेकर रविवार को रामवृक्ष महतो ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार को उनके दरवाजे पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी रूकी और उन लोगों ने पानी पिलाने का आग्रह किया। वे कुल चार लोग थे। समय करीब बारह बज रहा था। सभी लोग बरामदे पर बैठे पानी पी रहे थे। पानी पी कर उन्होंने बताया कि हमलोग भवानीपुर पंडौल के रहने वाले ब्राह्मण जाति के हैं। उन्होंने अपना नाम ओमप्रकाश मिश्रा बताया और खुद को रिटायर जज का पुत्र बताया। आगे उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा कि उगना मंदिर पर पूजा यज्ञ करवा रहे है और प्रचार-प्रसार के लिए निकले हैं। मेरी पत्नी को आर्थराइटिस की शिकायत है। उन्हें देखकर कहा कि माताजी हम इसका इलाज जानते हैं, इसके लिए पूजा करना होगा। पूजा सामग्री सिद्ध करके देंगे, जिसके सेवन से आप ठीक हो जाएंगें। उन्होंने इसके लिए 50 हजार रुपये की मांग की, लेकिन उस समय इतने रुपये पास में नहीं थे। ऐसे में उन्हें 14 हजार 500 रुपये दिए। उसने रुपये अपने साथ वाले व्यक्ति के हाथ में थमाया और कहा की जाइए बाजार से साम्रगी लेके आइए। पत्नी को स्नान करने भेज दिया और मुझे एक जड़ी देते हुए कहा कि इसे उत्तर पूरब कोने में गाड़ दीजिए। जब जड़ी गाड़ के आया तो देखा कि सभी लोग जा चुके थे। नहाने जाने से पहले पत्नी ने सोने की चेन खिड़की पर रख दी थी, वह भी गायब था। चेन करीब 17-18 ग्राम सोने का बना था। थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी