डीएसपी ने थानाध्यक्षों संग की विधि-व्यवस्था की समीक्षा

मधुबनी। डीएसपी आशीष आनंद ने रविवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों संग क्राइम मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:11 AM (IST)
डीएसपी ने थानाध्यक्षों संग की विधि-व्यवस्था की समीक्षा
डीएसपी ने थानाध्यक्षों संग की विधि-व्यवस्था की समीक्षा

मधुबनी। डीएसपी आशीष आनंद ने रविवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों संग क्राइम मीटिग की। बैठक में विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था कायम रखने पर मुख्य फोकस रहा। डीएसपी ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अठारह से बीस जगह पर पुलिस चेक पोस्ट बनाया जाएगा। अधिकांश चेक पोस्ट पर पुलिस को बैठने के लिए पंडाल लगाने की व्यवस्था होगी। डीएसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कहा कि चेक पोस्ट पर वाहन चेकिग, आग्नेयास्त्रों पर नजर, शराब एवं पैसा की आवाजाही पर रोक मुख्य उद्देश्य है। कहा कि चुनाव का इतिहास रहा है कि अपराधी किस्म के लोग इसमें शराब का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसलिएए थानाध्यक्षों को उन्होने निर्देशित किया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अलग से रणनीति बनाएं और उस रणनीति का अनुपालन करें। कहा कि अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए और कानून के जद में उसे लाने के लिए अधिकाधिक निरोधात्मक कार्रवाई करें। एनएच पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी उन्होने एनएच से जुड़े थानाध्यक्षों को दिया। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा कि एक तरफ चुनाव तो दूसरी तरफ केस का अनुसंधानए दोनों गंभीर चुनौती है। लेकिन, अनुसंधान में कोताही न हो, तेजी बनी रहे, यह प्रयास हो। बैठक में इंस्पेक्टर महफूज आलम, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, अमृत लाल बर्मन, केपी सिंह, जितेंद्र सहनी, अनिल कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, रूपक कुमार अंबुज, अजय कुमार प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी