सीमा पर नशीली दवाएं और चायनिज मटर की बड़ी खेप जब्त

मधुबनी । लौकहा एसएसबी के धनूषी बीओपी के जवानों ने सोमवार को दो जगहों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं तथा चाइनीज मटर जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:17 PM (IST)
सीमा पर नशीली दवाएं और चायनिज मटर की बड़ी खेप जब्त
सीमा पर नशीली दवाएं और चायनिज मटर की बड़ी खेप जब्त

मधुबनी । लौकहा एसएसबी के धनूषी बीओपी के जवानों ने सोमवार को दो जगहों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं तथा चाइनीज मटर जब्त किया है। प्रतिबंधित नशीली दवाएं भारत से तस्करी के •ारिए नेपाल ले जाई जा रही थीं। जबकि, चाइनीज मटर सीमा को पारकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, एसएसबी के जवानों ने ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना के सामने सीमा स्तंभ संख्या 248 के निकट भारतीय क्षेत्र में एक ऑटो को रोका और उसकी तलाशी ली। उनके अंदर से प्रतिबंधित डायलेक्स डीसी कफ सिरप की 140 बोतले (14 ली.) तथा नशा पैदा करने वाली दवा नेतरा वैट की 570 गोलियां बरामद हुई। ऑटो चालक 24 वर्षीय थाना क्षेत्र के बेलहा मालिन के राजेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद प्रतिबंधित औषधि व जब्त ऑटो समेत गिरफ्तार चालक को आवश्यक कानूनी कारवाई के लिए ललमनियां पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस करवाई के एक ही घंटे बाद धनुषी एसएसबी बीओपी के जवानों ने घोरमोहना-खुटौना सड़क में ललमनियां थाना क्षेत्र के बेलहा मालिन से आगे एक ऑटो को रोका। तलाशी लेने पर उसके अंदर से 4.5 क्विटल चाइनीज मटर बरामद हुआ। ऑटो चालक घोरमोहना के शिवा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया की नेपाल से बोरो में बंद चाइनीज मटर ऑटो पर लादकर तौरीयाही के सामने चोरी छिपे बोर्डर पार किया था। उसने बताया कि खुटौना थाना क्षेत्र में किसी ठिकाने पर उसे यह माल पहुंचाना था। जब्त मटर व ऑटो समेत गिरफ्तार चालक को लौकहा सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी