डीएम ने कोरोना जांच शिविर का लिया जायाजा, दिए कई निर्देश

मधुबनी। जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटसिमर पूर्वी पंचायत के बड़हारा अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में स्थानीय सीएचसी के सौजन्य से संचालित कोरोना जांच शिविर का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
डीएम ने कोरोना जांच शिविर का  लिया जायाजा, दिए कई निर्देश
डीएम ने कोरोना जांच शिविर का लिया जायाजा, दिए कई निर्देश

मधुबनी। जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटसिमर पूर्वी पंचायत के बड़हारा अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में स्थानीय सीएचसी के सौजन्य से संचालित कोरोना जांच शिविर का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम डॉ. देवरे ने शिविर में चल रही रैपिड एंटीजन जांच प्रक्रिया को पैनी नजर से देखा और लैब तकनीशियन मो. इश्मतुल्लाह गुलाब से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कोरोना जांच मामले में सीएचसी को दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। लक्ष्य प्राप्ति को ले स्थानीय एएनएम को प्रशिक्षित कर कोरोना जांच में दक्ष बनाए जाने पर बल दिया। डीएम डॉ. देवरे ने लैब टेक्नीशियन के आग्रह पर सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एक लैब तकनीशियन को सीएचसी भेजने का आश्वासन दिया। डीएम डॉ. देवरे ने मौके पर उपस्थित बीडीओ निवेदिता को जांच शिविर को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किए जाने को ले संबंधित पंचायत के मुखिया का सहयोग लिए जाने की सलाह दी। कंटेन्मेंट एरिया की बैरिकेटिग कर कोविड-19 का फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही नल-जल योजना की समीक्षा किए जाने की भी ताकीद की। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार सिंह, बीडीओ निवेदिता, सीओ महेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, सीआई नारायणजी झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीएस झा, बीएचएम महेश कुमार, लैब तकनीशियन मो. इश्मतुल्लाह गुलाब, सुभाष मिश्रा समेत कई अन्य मौजूद थे।

--------------------------

chat bot
आपका साथी