डीएम ने सलाहकार समिति के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम मांगा

मधुबनी। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला स्तर पर नियुक्त समुचित प्राधिकार को सहायता एवं सलाह देने के लिए सलाहकार समिति के गठन के लिए अन्य सदस्यों के अलावा तीन प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जिसमें कम से कम एक किसी महिला संगठन की प्रतिनिधि हों की अनुशंसा डीएम द्वारा किए जाने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:45 AM (IST)
डीएम ने सलाहकार समिति के लिए सामाजिक  कार्यकर्ताओं का नाम मांगा
डीएम ने सलाहकार समिति के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम मांगा

मधुबनी। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला स्तर पर नियुक्त समुचित प्राधिकार को सहायता एवं सलाह देने के लिए सलाहकार समिति के गठन के लिए अन्य सदस्यों के अलावा तीन प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, जिसमें कम से कम एक किसी महिला संगठन की प्रतिनिधि हों, की अनुशंसा डीएम द्वारा किए जाने के उपरांत राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया जाएगा। इस आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर एवं झंझारपुर के एसडीओ को निर्देश दिया है कि जिलास्तर पर नियुक्त समुचित प्राधिकार को सहायता एवं सलाह देने के लिए सलाहकार समिति के गठन के लिए अन्य सदस्यों के अतिरिक्त दो प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ताओं (महिला कार्यकर्ता को छोड़कर) का नाम मनोनीत कर पूर्ण पता सहित शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि सदर एसडीओ से उक्त प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। जिस कारण जिले के शेष चार अनुमंडलों जयनगर, फुलपरास, झंझारपुर एवं बेनीपट्टी के एसडीओ से डीएम ने उक्त प्रस्ताव मांगा है।

chat bot
आपका साथी