टीकाकरण के मेगा ड्राइव में लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला

कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में आयोजित मेगा ड्राइव लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी हद तक कामयाब रहा। हालांकि देर शाम तक पूरे जिले का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका था लेकिन जिले के कुल 16 प्रखंडों में 25 हजार से अधिक टीकाकरण की सूचना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:08 AM (IST)
टीकाकरण के मेगा ड्राइव में लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला
टीकाकरण के मेगा ड्राइव में लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला

मधुबनी । कोविड टीकाकरण को लेकर जिले में आयोजित मेगा ड्राइव लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी हद तक कामयाब रहा। हालांकि, देर शाम तक पूरे जिले का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका था, लेकिन जिले के कुल 16 प्रखंडों में 25 हजार से अधिक टीकाकरण की सूचना है। शेष पांच प्रखंडों के आंकड़े शाम तक प्राप्त नहीं हो सके थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अनुसार जिले में मेगा ड्राइव के तहत 31400 टीकाकरण का लक्ष्य था। हालांकि, जिले को 3100 वायल ही मिले थे जिससे 31 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है। बता दें कि एक वायल से दस लोगों का टीकाकरण होता है। टीकाकरण के लिए जिले में 226 केंद्र बनाए गए। हर केंद्र को 120 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। बुधवार शाम तक जिला मुख्यालय में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 21 में 16 प्रखंडों में 25 हजार से अधिक टीकाकरण हो चुका था। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि मेगा ड्राइव के तहत टीकाकरण के लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया गया है। पूर्व से निबंधन की बाध्यता समाप्त करने और ऑनस्पॉट निबंधन के प्रावधान के कारण टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वालों की भीड़ रही। लखनौर में 12 केंद्रों पर 1500 लोगों ने लिया टीका झंझारपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को टीकाकरण के लिए लगाए गए मेगा कैंप में लोगों की भारी भीड़ जुटी। लखनौर प्रखंड में कुल 12 टीका केंद्रों पर कुल 1500 लोगों का टीकाकरण किया गया, हालांकि प्रखंड लक्ष्य से कुछ पीछे रह गया। मदनपुर के रतौल में 100, बेहट दक्षिणी में 100, कैथिनियां में 100, बेलौंचा में 100, मैवी में 100, मैवी में टीका एक्सप्रेस से 20, तमुरिया में 100, बेरमा में 100, मधुरा में 100, धारावती में 100, दीप में 100 युवाओं को टीका लगाया गया। 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 110 लोगों ने टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीका लगवाया। इसी आयु वर्ग में धारावती केंद्र पर 80 लोगों ने टीका लिया। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कछुआ, तमुरिया समेत कई जगहों पर मेगा कैंपों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि इस मेगा कैंप के लिए एसडीओ ने एमओ के माध्यम से सभी डीलरों को भी मेगा कैंप में लोगों को लाने की जबावदेही दी थी।

chat bot
आपका साथी