दूसरे चरण में पांच प्रखंडों में मतदान व मतगणना कल

जिला प्रशासन दूसरे चरण के तहत पांच प्रखंडों में पैक्स चुनाव कराने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
दूसरे चरण में पांच प्रखंडों में मतदान व मतगणना कल
दूसरे चरण में पांच प्रखंडों में मतदान व मतगणना कल

मधुबनी। जिला प्रशासन दूसरे चरण के तहत पांच प्रखंडों में पैक्स चुनाव कराने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुट गया है। द्वितीय चरण के तहत जिले के पांच प्रखंडों-झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर, अंधराठाढ़ी एवं बिस्फी प्रखंडों में 11 दिसंबर को 56 पैक्सों के चुनाव हेतु मतदान कराया जाएगा। जबकि उक्त प्रखंडों में सात पैक्सों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो चुका है। 56 पैक्सों के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के बाद संबंधित प्रखंड मुख्यालय में 11 दिसंबर को ही मतगणना कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। देर रात तक सारे परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। द्वितीय चरण के तहत जिले के जिन पांच प्रखंडों में पैक्स चुनाव कराया जाना है, उन प्रखंडों में सात पैक्सों में निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है। द्वितीय चरण वाले प्रखंडों में से झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित लोहना दक्षिण पैक्स, लखनौर प्रखंड क्षेत्र स्थित लौफा, लखनौर पूर्वी एवं दीप पश्चिमी पैक्स, अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र स्थित रखवारी पैक्स तथा बिस्फी प्रखंड क्षेत्र स्थित नाहस रुपौली एवं सिघासो पैक्स का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है। जिस कारण अब उक्त सात पैक्सों में मतदान नहीं कराया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम :

द्वितीय चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों से लेकर मतगणना स्थलों तक की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोबाइल सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, गश्ती सह मतपेटिका दंडाधिकारी, सशस्त्र बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। मतदान एवं मतगणना के मद्देनजर द्वितीय चरण वाले जिले के पांच प्रखंडों में 11 दिसंबर का निषेधाज्ञा लागू करने संबंधी आदेश भी जारी किया जा चुका है। वहीं मतदान एवं मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगरानी रखने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या-06276-222225 एवं फैक्स नंबर-06276-222209 है। जबकि राज्य स्तर पर भी पैक्स चुनाव के दौरान शिकायत एवं सुझाव के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या-0612-2215118 तथा मोबाइल नंबर-6202083378 है।

chat bot
आपका साथी