नपं की सामान्य बैठक में सदस्यों के प्रस्ताव को तरजीह नहीं देने पर उठाया सवाल

झंझारपुर नगर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था बदलाव की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:58 PM (IST)
नपं की सामान्य बैठक में सदस्यों के प्रस्ताव को तरजीह नहीं देने पर उठाया सवाल
नपं की सामान्य बैठक में सदस्यों के प्रस्ताव को तरजीह नहीं देने पर उठाया सवाल

मधुबनी। झंझारपुर नगर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था बदलाव की आवश्यकता है। यहां के कर्मियों द्वारा वार्ड पार्षदों की बातों को तरजीह नहीं देना नपं के विकास में बाधक बन रहा है। यह बातें नपं की सामान्य बैठक में नपं उपमुख्य पार्षद विजय कुमार दास ने कही। नपं के मुख्य पार्षद बिरेंद्र नारायण भंडारी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में पार्षदों की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रारंभ होते ही उपमुख्य पार्षद द्वारा सदस्यों द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए प्रस्ताव को कार्यालय कर्मी द्वारा तरजीह नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया गया। इस पर मुख्य पार्षद श्री भंडारी द्वारा बताया गया कि पूर्व की बातों पर ध्यान न देते हुए नए सिरे से नपं क्षेत्र के विकास में सभी एकजूट होकर योगदान दें। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में दिए गए पार्षदों के प्रस्ताव का वे स्वयं अध्ययन कर उस पर समुचित कार्रवाई करेंगे। इधर पार्षद श्यामनारायण यादव ने बैठक में बताया कि 10 माह पर यह आम बैठक हो रही है। प्रत्येक माह सामान्य बैठक किया जाना चाहिए। तभी जाकर नपं के समुचित विकास का पहलू सामने आ सकता है। इस बैठक में राज्य योजना मद से चयनित पांच महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण पर भी चर्चाएं की गई। साथ ही बेलाराही गांव के दो प्रतिक्षित सड़कों आरडब्लूडी सड़क से लाल पटवा गाछी होते हुए चंद्रमोहन दास के घर तक एवं हॉस्पीटल रोड से रेलवे लाइन होते हुए अरुण लाल दास के घर तक सड़क के निर्माण का निविदा होने के बाबजूद सरकार द्वारा अंश राशि भेजे जाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि सरकार से इन योजनाओं के बचे हुए राशि की भी मांग की जाए। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा पूर्व मुख्य पार्षद उषा देवी एवं किरण बरनवाल, वार्ड पार्षदों में सोनू, अमिना खातून, गुणेश्वर राय, लीला देवी, गणेश साह, श्यामनारायण यादव, कुमर कांत पासवान, वैजयंती देवी, सीताराम राम, सिघेश्वर राय, कार्यालय प्रधान खेलानन्द चौधरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी