आपदा प्रबंधन मंत्री ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

मधुबनी। लौकही प्रखंड के नरहिया उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पौधरोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:32 PM (IST)
आपदा प्रबंधन मंत्री ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
आपदा प्रबंधन मंत्री ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

मधुबनी। लौकही प्रखंड के नरहिया उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतम कुमार चौहान, मुखिया पति बैद्यनाथ साह, कमला कांत भारती एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधे जरूरी हैं। उन्होंने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही सरकार द्वारा पौघरोपण के लिए दिए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने एक यूनिट यानी दो सौ पौधे यहां लगाए जाने की बात कही। बैद्यनाथ साह ने कहा कि पौधों का संरक्षण पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर कामेश्वर यादव, मनोज कुमर दास,अर्जुन यादव, विमल राय, मुखिया विनोद कामत, नथूनी सदाय, संतोष आदि लोग उपस्थित थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी