मिथिला के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं

झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार में आमान परिवर्तन जल्द पूरा कर सकरी-झंझारपुर तथा लौकहा रेलखंड पर गाड़ियों के परिचालन अविलंब करने की मांग गूंजी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST)
मिथिला के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं
मिथिला के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं

मधुबनी। झंझारपुर रेलवे स्टेशन बाजार में आमान परिवर्तन जल्द पूरा कर सकरी-झंझारपुर तथा लौकहा रेलखंड पर गाड़ियों के परिचालन अविलंब करने की मांग गूंजी। मौका सम्मान समारोह का था। सम्मान समारोह जनक नंदिनी मां सीते जागृति मंच से जुड़े व्यक्तियों एवं स्थानीय वैसे लोगों के लिए आयोजित किया गया था जिन्होने आमान परिवर्तन के लिए बीते 11 अगस्त को गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना देकर केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता कामेश्वर गुप्ता, मंच के संयोजक सह अध्यक्ष डा. सुंदरकांत चौधरी एवं अन्य को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया। उच्च न्यायलय के अधिवक्ता सह भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा कि रेल मंत्रालय की रुचि के बाबजूद रेल प्रशासन आमान परिवर्तन के कार्य में लेट लतीफी कर रही है। उन्होने कहा कि रेल मंत्री के समक्ष जीएम ने पटना में दिसंबर तक इसे रेल मार्ग को चालू करने की बात मंच से कही थी। लेकिन, दिसंबर तक यह संभव नहीं प्रतीत होता है। उन्होने कहा कि वे मंच के साथ इस अभियान में लगे हैं और लगातार रेल विभाग पर दबाब बना रहे हैं कि जल्द ही यह काम पूरा हो। सम्मान समारोह में श्री गुप्ता की राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी खुलकर सामने आई। उनके कई समर्थकों ने आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी झंझारपुर से देने की भी मांग रख दी जिसका श्री गुप्ता ने कोई प्रतिवाद नहीं किया। मंच के अध्यक्ष डा. चौधरी ने कहा कि मिथिला के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। एन एच बनने से जिस तरह आर्थिक गतिविध बढ़ी है उसी तरह रेल मार्ग चालू हो जाने के बाद यहां रोजगार में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में जयशंकर मिश्रा, आशु कुमार झा, गोविन्द झा, स्थानीय मुखिया अमरनाथ झा, रोहित झा, सुमित चौधरी, स्नेहलता, सीताराम मिश्रा, कामेश्वर चौपाल, विजय कुमार झा, एस के चौधरी, जीतेन्द्र कुमार ¨सह, प्रो. नारायण जी झा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी