डीईओ ने तलब की शिक्षा सेवकों के तीन माह की अनुपस्थिति विवरणी

मधुबनी । जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने जिले के सभी बीईओ एवं केआरपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षा सेवकों एवं तालीमी मरकज का जुलाई अगस्त एवं सितंबर का अनुपस्थिति विवरणी अविलंब अपने अग्रसारण पत्र के साथ साक्षरता कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि इनके मानदेय का भुगतान ससमय किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:59 PM (IST)
डीईओ ने तलब की शिक्षा सेवकों के तीन माह की अनुपस्थिति विवरणी
डीईओ ने तलब की शिक्षा सेवकों के तीन माह की अनुपस्थिति विवरणी

मधुबनी । जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने जिले के सभी बीईओ एवं केआरपी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षा सेवकों एवं तालीमी मरकज का जुलाई, अगस्त एवं सितंबर का अनुपस्थिति विवरणी अविलंब अपने अग्रसारण पत्र के साथ साक्षरता कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि, इनके मानदेय का भुगतान ससमय किया जा सके। डीईओ ने आगाह किया है कि अनुपस्थिति विवरणी निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित बीईओ एवं केआरपी के विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।

इस बाबत जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज के गत माह का अनुपस्थिति विवरणी अगले माह की पांच तारीख तक नियमित रूप से डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि इस निर्देश का पूरी तरह अनुपालन नहीं किया जा रहा है। कुछ प्रखंडों से अभी तक जुलाई, अगस्त एवं सितंबर का अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त नहीं हुआ है। अनुपस्थिति विवरणी ससमय प्राप्त कर मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह की 15 तारीख तक हरहाल में संबंधित के खाते में सीएफएमएस से सुनिश्चित करना है। मानदेय का भुगतान 15 तारीख तक नहीं किए जाने पर ईपीएफ में डैमेज चार्ज-पैनेल्टी विभाग को देना पड़ता है। विशेष सचिव सह निदेशक, जन शिक्षा, शिक्षा विभाग का निर्देश है कि जिस स्तर पर मानदेय भुगतान एवं ईपीएफ की राशि भुगतान करने में विलंब होगा तो उस स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मी को जिम्मेवार मानते हुए उनके वेतन की राशि से ईपीएफ में डैमेज चार्ज-पैनेल्टी की राशि वसूल कर ईपीएफ में डैमेज चार्ज-पैनेल्टी शीर्ष में जमा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी