बांध के निकट पानी में तैरता मिला अधेड़ का शव, डूबने से मौत

मधुबनी । बिस्फी थाना क्षेत्र में डूबकर मौत होने की हृदय विदारक घटना थमने का नाम नहीं ले र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:54 PM (IST)
बांध के निकट पानी में तैरता मिला अधेड़ का शव, डूबने से मौत
बांध के निकट पानी में तैरता मिला अधेड़ का शव, डूबने से मौत

मधुबनी । बिस्फी थाना क्षेत्र में डूबकर मौत होने की हृदय विदारक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। सप्ताह भर में पानी में डूबने की तीसरी घटन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर गांव में ही बांध के निकट पानी में लावारिस अवस्था में शव देखे जाने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिस्फी पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मौजूदगी के कारण शव की शिनाख्त कुछ ही देर में हो गई। बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान सादुल्लाहपुर गांव के ही चंद्र दास के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने बिस्फी थाना में आवेदन देकर मौत का कारण पानी में डूबना बताया है। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने आवेदन में कहा कि अहले सुबह उनके पति शौच के लिए एसएच-75 मुख्य मार्ग से पूरब बांध के किनारे गए थे। इसी के दौरान पानी में गिर जाने से उनकी मौत हो गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित स्वजनों को सौंप दिया गया है।

---------------- एक सप्ताह में डूबने से मौत की तीसरी घटना :

बता दें कि बीते एक सप्ताह के दौरान प्रखंड क्षेत्र में डूब कर मर जाने से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। बीते दिनों ही जगवन पूर्वी पंचायत के हिरोपट्टी गांव में मेला गाछी स्थित गड्ढानुमा पानी में डूब जाने से तीन परिवारों के तीन मासूम बच्चों की मौत गई। वहीं, अगले दो दिनों बाद ही पतौना ओपी क्षेत्र के पतौना टोल निवासी सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद सादुल्लहपुर गांव की यह तीसरी घटना है। जिसमें अधेड़ की मौत पानी में डूब जाने से हो गई।

chat bot
आपका साथी