बक्साही गांव के बेचन का शव दरभंगा के जमालपुर से बरामद

मधुबनी। बक्साही गांव के बेचन यादव का शव तीन दिन बाद शनिवार को दरभंगा के जमालपुर थाना में मिला है। शव की पहचान कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:53 PM (IST)
बक्साही गांव के बेचन का शव दरभंगा के जमालपुर से बरामद
बक्साही गांव के बेचन का शव दरभंगा के जमालपुर से बरामद

मधुबनी। बक्साही गांव के बेचन यादव का शव तीन दिन बाद शनिवार को दरभंगा के जमालपुर थाना में मिला है। शव की पहचान कर ली गई है। जमालपुर के थानाध्यक्ष तारिक अनवर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है। बता दें कि एक शव को जमालपुर थाना अंतर्गत बलान नदी के किनारे मिलने की सूचना मोबाइल पर वायरल हुई थी। शनिवार को दैनिक जागरण में यह खबर प्रमुखता से छपी थी। प्रकाशित खबर पर इस बात की सूचना बाबूबरही के मुखिया लालबाबू राय को किसी ने दी। मुखिया द्वारा जागरण को यह जानकारी दी तो उसके स्वजनों को बताया गया। गांव के पूर्व उपमुखिया अर्जुन यादव, महेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, दिनेश यादव, रंजीत महतो आदि शव की शिनाख्त को गए।इनलोगों ने जागरण को मोबाईल पर बताया कि शव की शिनाख्त कर ली है। जागरण की पहल पर ग्रामीण आभार व्यक्त कर रहें हैं। बता दें कि गुरूवार को कमला नदी तैरकर गांव के बेचन यादव उस पार चौर खेती को जा रहा था। इसी क्रम में नदी में तेज धारा आई। बेचन इसी धारा के साथ बह गए।सूचना पर सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई अरूण कुमार सिंह आदि पहुंचे। एसडीआरएफ की दो टीम आई। शुक्रवार को झंझारपुर तक इस टीम द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेचन के पिता रामउदगार यादव काफी वृद्ध हो चले हैं। बेचन ही मजदूरी कर परिवार की गाडी खींचते थे। पत्नी अनीता रोते-रोते सूख चुकी हैं। इनके चार छोटे-छोटे मासूम पुत्र देवन, दुर्गा, ऋषि व शिवम एक टक लोगों को निहार रहे हैं। इधर, सीओ सतीश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विहित प्रक्रिया पूरी करते आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मृतक की पत्नी को चार लाख्वं रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

-----------------

chat bot
आपका साथी