जिले में कोरोना के 153 नए मामले, 3084 एक्टिव केस

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन कोरोना के नए मामले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:13 PM (IST)
जिले में कोरोना के 153 नए मामले, 3084 एक्टिव केस
जिले में कोरोना के 153 नए मामले, 3084 एक्टिव केस

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन कोरोना के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिला महामारी रोग पदाधिकारी अनिल चक्रवर्ती के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर तीन हजार 84 हो चुकी है। अब तक जिले में कुल 13 हजार 800 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 10 हजार 713 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को भी जिले में करीब 386 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में मौत का अर्धशतक लग चुका है। जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में जिले में 103 मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। शेष होम आइसोलशन में हैं या जिले से बाहर हैं। जिले में कोरोना का प्रसार क्षेत्र भी लगातार बढ़ा है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 325 हो चुकी है। इधर, कोरोना से जंग के मद्देनजर टीकाकरण भी अभियान के रूप में जारी है। सदर अस्पताल के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। झंझारपुर में फिर मिले 34 कोरोना पॉजिटिव झंझारपुर। कोविड जांच के बाद अनुमंडल क्षेत्र में मरीजों की संख्या में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है। जांच के बाद लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होते रहने से इस क्षेत्र में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल स्थित जांच घर में 109 लोगों की जांच रैपिड किट से किया गया। जिसमें 30 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अनुमंडल अस्पताल में रैपिड जांच में मिले निगेटिव लोगों में से 43 का आरटीपीसीआर टेस्ट लेकर जांच में भेजा गया है। यह जानकारी लैब प्रमुख कार्तिक प्रसाद न. दी है। जांच कार्य में संतोष कुमार, पवन कुमार, जयनारायण यादव, जीएनएम सोनी कुमारी, सोनू भारती एवं अर्पणा कुमारी सहयोग दे रहे थे। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन बनाए गए नपं वार्ड तीन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई 35 लोगों की जांच में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

chat bot
आपका साथी