स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए सामान्य विषय की चलेगी ऑनलाइन क्लास

मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए सामान्य विषय के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:25 PM (IST)
स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए सामान्य विषय की चलेगी ऑनलाइन क्लास
स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए सामान्य विषय की चलेगी ऑनलाइन क्लास

मधुबनी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए सामान्य विषय के लिए ऑनलाइन वर्ग की पहल की है। ऐसे विषय जिसमें शिक्षक नहीं हैं, उन विषयों में पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में एक नया प्रयोग कर उत्साह भरा परिणाम पाया है और इस संबंध में विश्वविद्यालय ने काम करना शुरू भी कर दिया है। विश्वविद्यालय के अधिकारी प्रो. केके साहु ने बताया कि पिछले दिनों स्नातकोत्तर के एइसीसी-ढ्ढ और ढ्ढढ्ढ जो सभी विषयों के छात्रों को पढ़ना था और इसके लिए विषय-विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध नहीं थे, उसके लिए विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के सहयोग से इस सामान्य विषय के लिए ऑनलाइन वर्ग तैयार किया। परिणामत: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए एइसीसी-ढ्ढ जो समेस्टर प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए था, सफलता पूर्वक संपन्न किया। यह वर्ग 15 अप्रैल से चार मई तक आयोजित हुआ जिसमें 13 वर्ग चले। इस वर्ग के लिए विश्वविद्यालय के लगभग 1400 छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था और प्रत्येक वर्ग में लगभग 300-400 छात्र गूगल मीट और यूटूब लाइव के माध्यम से वर्ग में शामिल हुए। अब एइसीसी-ढ्ढढ्ढ जो स्नातकोत्तर के तृतीय समेस्टर के छात्रों के लिए है, का वर्ग संचालन 18 मई से प्रारम्भ हो चुका है और इसमें भी लगभग 2500 छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है। यह वर्ग 28 मई तक चलेगा।

इससे उत्साहित होकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने यह सुविधा स्नातक के छात्रों के लिए भी देने के लिए तैयारी कर ली है। स्नातक तृतीय खंड के जेनरल एंड इन्वायरॉन्मेंट स्टडी•ा (जीइएस) के दोनों पत्र के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन वर्ग की व्यवस्था की गई है। यह वर्ग दो जून से 26 जून तक गूगल-मीट तथा यूटूब लाईव के माध्यम से होगा। इसका लाभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार जिलों के सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र उठा सकेंगे। इसके लिए स्नातकोत्तर तृतीय सत्र के छात्रों के लिए रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और इसका लिक भी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है और यह लिक 31 मई तक खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी