फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी। महमदपुर गांव में हुई सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:19 PM (IST)
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी। महमदपुर गांव में हुई सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महमदपुर सामूहिक हत्याकांड के बाद एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम के ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए सोमवार की रात दर्जनों गांवों में छापेमारी की। पुलिस के तीन टीम तकनीकि सहायता से फरार आरोपितों के ठिकानों पर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। हत्याकांड में कुल 35 लोगों को आरोपित बनाया गया है। जिसमें 20 आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष बचे 15 आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर जिला में छापेमारी कर रही है। सरेंडर नहीं करने वाले आरोपितों के घर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाया गया है। फरार आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चल रही है। अनुसंधान को प्रभावित करने वाला बयान ना दें : राजेश बेनीपट्टी। हमदपुर की घटना दुखद व हृदय विदारक है। राजनेताओं के बयान अनुसंधान को प्रभावित करने वाले हैं। नेताओं को अफवाह नहीं फैलाना चाहिए। उक्त बातें पूर्व जिला परिषद राजेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहीं। कहा कि कि यह घटना मिथिला के माथे पर कलंक है। पुलिस घटना का अनुसंधान कर रही है। इसमें सब को सहयोग करना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा राजद से कोई वास्ता नहीं, चुनाव भी निर्दलीय लड़ा था। कहा कि धैर्य के साथ प्रशासन पर विश्वास रखें। अनुसंधान को प्रभावित करने वाला बयान जारी न करें।

chat bot
आपका साथी