सीमा पर तीन लाख के कपड़ों का बंडल लदा ऑटो जब्त, दो गिरफ्तार

मधुबनी। इंडो-नेपाल सीमा स्थित लदनिया थाना क्षेत्र के महुलिया में तैनात एसएसबी के जवानों ने जयनगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:45 PM (IST)
सीमा पर तीन लाख के कपड़ों का बंडल लदा ऑटो जब्त, दो गिरफ्तार
सीमा पर तीन लाख के कपड़ों का बंडल लदा ऑटो जब्त, दो गिरफ्तार

मधुबनी। इंडो-नेपाल सीमा स्थित लदनिया थाना क्षेत्र के महुलिया में तैनात एसएसबी के जवानों ने जयनगर के कस्टम पदाधिकारी के साथ रविवार की शाम एनएच-227 पर धौरी पुल के पास लगभग तीन लाख रुपसे के पांच बंडल कपड़ा से लदा एक ऑटो को तस्कर समेत पकड़ कस्टम विभाग को सुपुर्द किया है। बार्डर क्षेत्र के महुलिया में तैनात 18वीं वाहिनी एसएसबी महुलिया के प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश चक्रवर्ती को कस्टम जयनगर से पहुंचे पदाधिकारी ने सूचना दी गई कि सीमा के पास ऑटो पर कपड़ों के बंडल लादकर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने मंटू कुमार के साथ अन्य जवानों के लेकर और कस्टम पदाधिकारी ने नो मैंस लैंड से पहले ही एनएच-227 पर धौरी पुल के समीप घेराबंदी कर ली। पास आने पर ऑटो सवारों को रोककर तलाशी किया गया। जिस दौरान अनुमानित मूल्य लगभग तीन लाख रुपये के पांच बंडल कपड़ा समेत ऑटो चालक महुलिया गांव निवासी रामपूजन साह और नेपाल के कमलपुर निवासी प्रदीप यादव को दबोचा गया। बरामद कपड़ा बंडल से लदा ऑटो समेत दोनों युवक को कैंप कार्यालय लाया गया। जहां कार्रवाई कर जब्त सामान समेत दोनों युवकों को कस्टम जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, सोमवार की दोपहर नो मैंस लैंड की पीलर संख्या 259 पर तैनात जवानों ने 252 पैकेट प्रतिबंधित गुटखा राजनिवास से लदा बाइक समेत एक एक तस्कर को दबोचा जो नेपाल का ही रहनेवाला कृष्णा कुमार बताया जाता है। जिसके विरुद्ध कार्रवाई कर कस्टम जयनगर को जब्त सामान समेत सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी