जिले में दो आधुनिक बस पड़ाव बनाने का कार्य प्रस्तावित : डीएम

मधुबनी। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय वाटसन स्कूल मैदान परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:32 PM (IST)
जिले में दो आधुनिक बस पड़ाव बनाने का कार्य प्रस्तावित : डीएम
जिले में दो आधुनिक बस पड़ाव बनाने का कार्य प्रस्तावित : डीएम

मधुबनी। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय वाटसन स्कूल मैदान परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन बाद डीएम ने आजादी की लड़ाई में प्राणों की आहूति देने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि चहुंमुखी विकास के क्षेत्र में जिला निरंतर तरक्की कर रहा है। मिथिला पेंटिग की अछ्वुत कलाकार दुलारी देवी को पद्मश्री सम्मान से एक बार फिर से जिला का मान बढ़ा है। डीएम ने कहा कि जिले में दो आधुनिक बस पड़ाव बनाने का कार्य प्रस्तावित है। पांच बस ठहराव का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के अन्य 18 स्थलों पर बस ठहराव का कार्य प्रगति पर है। जिले के सभी पंचायतों में बस ठहराव निर्माण की योजना है। जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय झंझारपुर की स्थापना के लिए झंझारपुर प्रखंड में 20. 32 एकड़ भूमि हस्तांतरित की गई है। अभियंत्रण महाविद्यालय निर्माण के लिए पंडौल प्रखंड में 7.50 एकड़ भूमि हस्तांतरण की गई है। मिथिला चित्रकला संस्थान के प्रचार-प्रसार के लिए सामान्य सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए राजनगर प्रखंड के मंगरौनी में तीन हजार वर्ग फीट भूमि, पंडौल में रामपुर में सात एकड़, जितवारपुर में 12 कट्ठा 10 धूर, झंझारपुर प्रखंड के रैयाम में 0.08 एकड़, मिथिला चित्रकला बिक्री केंद्र के लिए रहिका प्रखंड के भौआड़ा में एक कट्ठा 12 धूर भूमि हस्तांतरित की गई है। पारा मेडिकल संस्थान एवं छात्रावास निर्माण के लिए राजनगर प्रखंड के राघोपुर बलाट में 01.46 एकड़ भूमि हस्तांतरण की गई है। जिले में नए कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए झंझारपुर प्रखंड के सुखैत में 22.00 एकड भूमि हस्तांतरण की गई है। अनुसूचित जाति छात्रावास निर्माण के लिए राजनगर प्रखंड के रांटी में 0.96 एकड़ भूमि हस्तांतरण की गई है।

रेल परियोजना के लिए जयनगर-वर्दीवास में ताजपुर में तीन एकड़, लदनियां प्रखंड के सिधप में तीन एकड़, रहिका प्रखंड के समौल में तीन एकड़ एवं लौकही प्रखंड के महदेवा में तीन एकड़ भूमि हस्तांतरण की गई है। अंधराठाढी प्रखंड में भामति वाचस्पति उद्यान स्थापना एवं सौंदर्यीकरण के लिए 0.16 एकड़ भूमि की अनापत्ति दी गई है। जिले में भूमिहीन थाना भवन के निर्माण के लिए बासोपट्टी में एक एकड़, खिरहर थाना भवन के लिए हिसार में एक एकड़, खुटौना थाना के लिए खुटौना में 0.85 एकड़, ललमनियां ओपी के लिए खुटौना के मुनहरा में एक एकड़ और घोघरडीहा थाना भवन निर्माण के लिए डेवढ में 1.21 एकड़ भूमि हस्तांतरण की गई है। डीएम ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर कृषि कार्यालय की स्थापना की गई है। कस्टम हायरिग योजना के तहत वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में अब तक 16 कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की गई है। एक करोड़ 25 लाख 33 हजार रुपये अनुदान भुगतान संबंधित समूह किसानों को किया गया है। वर्ष 2019-20 में कुल पांच समूहों को कस्टम हायरिग योजना के तहत स्वीकृति पत्र दी गई है। जिसमें चार समूहों को आठ लाख की दर से 40 लाख अनुदान भुगतान किया गया है। जिले में कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। अब तक कुल 2497 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तहत जिले के कुल 37 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रियान्वित किया गया है। वर्ष 2020-21 में 92 और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रियान्वित किया जाना है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिले के 1426 लाभुकों को अनुदान दिया गया है। जल जीवन हरियाली के तहत जिले में पांच लाख पौधरोपण लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3 लाख 9 हजार पौधारोपण किया गया है। प्रति पंचायत 2400 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व डीएम ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, डीडीसी, सदर एसडीओ अभिषेक रंजन, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का संचालन अवकाशप्राप्त शिक्षक नागेंद्र यादव ने किया। इसके बाद समाहरणालय परिसर में डीएम अमित कुमार, डीआरडीए परिसर में डीडीसी अजय कुमार सिंह, रेडक्रास में अपर समाहर्ता और रेडक्रास सचिव डॉ. गिरीश पांडेय ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। वहीं, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अभिषेक रंजन, जिप कार्यालय में जिप अध्यक्ष शीला देवी, रहिका सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक परिसर में अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। नगर थाना में थानाध्यक्ष धर्मपाल, नप कार्यालय पर मुख्य पार्षद सुनैना देवी द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी, उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, समाजसेवी निर्मल राय, अरुण राय, मनीष कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इससे पूर्व न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेशपति तिवारी ने झंडोत्तोलन किया।

chat bot
आपका साथी