मुखिया अब नगद या चेक से नहीं करेंगे भुगतान, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

मधुबनी। लदनियां प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:57 PM (IST)
मुखिया अब नगद या चेक से नहीं करेंगे भुगतान, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
मुखिया अब नगद या चेक से नहीं करेंगे भुगतान, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

मधुबनी। लदनियां प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग ने योजनाओं के खर्च की सभी राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्देश दिया है। मुखिया अब चेक और नगद भुगतान नहीं करेंगे। उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में मुखिया के साथ हुई कार्यशाला में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने सभी मुखिया से कहीं। कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने की। पंचायतों में 15वीं वित्त की आवंटित राशि की टाईड और अनटाईड योजना में करने वाले खर्च को लेकर दिए गए नए गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करने का निर्देश बीडीओ ने दिया।कार्यशाला में उपस्थित बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद ने अधूरे पड़े नल-जल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए किस प्रकार राशि का प्रयोग किया जाएगा, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सभी पंचायतों के वार्ड में हाउस होल्ड सर्वे कार्य कराने का निर्देश दिया, ताकि विभाग को यह स्पष्ट हो सके कि किस वार्ड के कितने लोग इस नल-जल योजना से लाभान्वित हुए और कितने लोग वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ब्रेटा से अनुमोदित कंपनी का ही लाइट लगाना होगा। कहा कि प्रखंड में 15वीं वित्त के तहत लगभग तीन करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई है। उन्होंने अभी तक इस योजना के तहत लाइट लगाए जाने के सवाल पर कहा कि प्रखंड के मात्र चार पंचायत क्रमश: खोजा, एकहरी व डलोखर और कुमरखत पश्चिमी में लाइट लगाया जा चुका है। साफ तौर पर कहा कि प्रत्येक वार्ड में 15 लाइट लगाया जाना है। कार्यशाला में मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया गणेश यादव, रामदेव यादव, अजय कुमार साह, दिलीप यादव, राहुल मंडल, बेचूनारायण सहनी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी