जिले में कोरोना के 277 नए मामले, 3201 एक्टिव केस

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन कोरोना के नए मामले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:58 PM (IST)
जिले में कोरोना के 277 नए मामले, 3201 एक्टिव केस
जिले में कोरोना के 277 नए मामले, 3201 एक्टिव केस

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन कोरोना के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना के 277 नए मामले सामने आए हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर तीन हजार 201 हो चुकी है। अब तक जिले में कुल 14 हजार 655 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 11 हजार 451 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को भी जिले में करीब 382 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में मौत का अर्धशतक लग चुका है। जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में जिले में 103 मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। शेष होम आइसोलशन में हैं या जिले से बाहर हैं। जिले में कोरोना का प्रसार क्षेत्र भी लगातार बढ़ा है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 325 हो चुकी है। इधर, कोरोना से जंग के मद्देनजर टीकाकरण भी अभियान के रूप में जारी है। सदर अस्पताल के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। खजौली में फिर मिले 18 कोरोना संक्रमित खजौली। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के नए-नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी स्थानीय सीएचसी में कुल 84 लोगों की हुई जांच में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एलटी श्याम कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कुल 84 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 18 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, आरटीपीसीआर विधि से 24 लोगों की सैम्पल जांच के लिए ली गई। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में स्थानीय कन्हौली, खजौली, हरिशवारा, दतुआर, नरार, लक्ष्मीपुर, एकडारा आदि गांवों के लोग शामिल हैं। कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को सीएचसी स्तर से आवश्यक दवा दी गई एवं उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी