जिले में कोरोना के नए 66 मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 258

मधुबनी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या विस्फोटक बनती जा रही है। लगातार कोरोना एक्टिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:29 PM (IST)
जिले में कोरोना के नए 66 मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 258
जिले में कोरोना के नए 66 मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 258

मधुबनी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या विस्फोटक बनती जा रही है। लगातार कोरोना एक्टिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के एक्टिव में मरीजों की संख्या 258 पर पहुंच गई। एक दिन पहले यह संख्या 192 थी। यानी कि कोरोना पॉजिटिव 66 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है। महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग कोरोना की स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग के अलावा शारीरिक दूरी का पालन किया जाना चाहिए। कोरोना से निजात के लिए जांच में तेजी लाई गई है। जिले में 2721 लाभुकों का किया गया टीकाकरण :

जिले में कोविड वैक्सीन की कमी से शुक्रवार को पांच प्रखंडों में टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ। जिले के 21 में से 16 प्रखंडों में ही टीकाकरण हो पाया। वैक्सीन के अभाव में पांच प्रखंड के केन्द्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। वहीं 16 प्रखंडों के विभिन्न केंद्रों पर 2721 लाभुकों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है। जिससे जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य जारी रखा जाएगा। शाम सात बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराने निकले अधिकारी, दी चेतावनी मधुबनी। कोविड के लगातार बढ़ रहे खतरे से सचेत सरकार के निर्णय के अनुसार शाम सात बजे के बाद दुकानें बंद रहनी है। झंझारपुर में सरकार का यह आदेश आंशिक तौर पर ही लागू है। इस आदेश को लागू कराने तथा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनन्द, झंझारपुर बीडीओ कृष्णा कुमार एवं झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि सदल बल शाम में सड़क पर उतरे। दुकान बंद कराने का यह अभियान थाना चौक से प्रारंभ हुआ। अधिकारियों का दल पैदल मार्च करते पुरानी बाजार होकर लंगड़ा चौक तक आया तथा पुन: गाड़ी से शांतिनाथ महादेव चौक तक सड़क किनारे खुली दुकानों को बंद कराया गया। एसडीओ तथा डीएसपी ने खुली दुकानों के दुकानदारों से कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को हल्के में न लें। सरकार के गाइडलाइन का पालन करें, वरना लाचार होकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा, ताकि सरकार के गाइडलाइन का पालन हो। रास्ते में कई बाइक सवार जो बिना मॉस्क के जा रहे थे, उन्हें रोककर मास्क पहनने का अनुरोध किया गया। डीएसपी ने कहा कि अभियान के प्रथम दिन लोगों को समझाया गया है। अगर इससे बात नहीं बनी तो मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना लिया जाएगा तथा खुली दुकानों के दुकानदारों पर प्राथमिकी तक की कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी