पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजद ने किया पुतला दहन

मधुबनी। पटना में राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजद जिला इकाई के तत्वाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 12:18 AM (IST)
पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजद ने किया पुतला दहन
पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजद ने किया पुतला दहन

मधुबनी। पटना में राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ राजद जिला इकाई के तत्वावधान में शहर के कोतवाली चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को ताक पर रखकर नीतीश सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। मानवाधिकार को खत्म करने वाले पुलिसिया कानून को वापस लेना होगा। रोजगार मांग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार विफल साबित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। इस मसलों को लेकर राजद द्वारा बिहार विधानसभा मार्च को रोकने के लिए पटना पुलिस मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया। नुक्कड़ सभा को राजद के इंद्रभूषण यादव, रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, प्रदीप प्रभाकर, उमेश राम, जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, अजीत कुमार यादव, अमित कुमार ,ओमप्रकाश यादव, महताब आलम, कुंदन कुमार, सचिन कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, धनेश्वर प्रसाद, गुलाब यादव, सत्य नारायण कुमार, अशोक कुमार यादव सहित अन्य ने संबोधित किया। विपक्ष पर लाठीचार्ज के खिलाफ माले ने मनाया धिक्कार दिवस बेनीपट्टी। भाकपा माले प्रखंड इकाई की ओर से पटना में विपक्षी विधायकों की बर्बर पिटाई, पुलिस कानून जबरन पास करने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए धिक्कार दिवस मनाया गया। बाजार के डॉ. अंबेडकर चौक से अनुमंडल रोड तक भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम नीतीश कुमार से त्याग पत्र की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नीतीश व भाजपा की सरकार बिहार में संविधान व संसदीय प्रणाली के तमाम नियमों व परंपराओं को कुचल कर पुलिस व गुंडों द्वारा विपक्ष को पीट-पीट कर सदन से बाहर किया गया जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। बिहार को पुलिस राज्य में बदलने का काला कानून पारित कर दिया है। इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव श्याम पंडित, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, हरलाखी माले प्रखंड सचिव मदनचन्द्र झा, तेतर पासवान, कमेश्वर राम, दुखी पासवान, मलभोगिया देवी, बुधु राम, योगी राम, शैल देवी, कमला देवी, मकंती देवी, सोनी देवी सहित अन्य लेगों ने विचार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी