14 से शुरू होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा के तैयारियों की हुई समीक्षा

मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में परिवार नियोजन पखवाड़ा का लेकर प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:57 PM (IST)
14 से शुरू होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा के तैयारियों की हुई समीक्षा
14 से शुरू होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा के तैयारियों की हुई समीक्षा

मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में परिवार नियोजन पखवाड़ा का लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक हुई। परिवार नियोजन पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ राजेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार कश्यप ने बताया कि परिवार नियोजन के अंतर्गत परिवार विकास मिशन के तहत 14 जनवरी से परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाना है। इसके सफल संचालन के लिए कार्यक्रम और रणनीति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम से जुड़े ग्रासरुट कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे लोग क्लायंट जेनरेट कर स्वास्थ्य महकमा को संसूचित करें। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करना है। लोगों को बताना है कि वे परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी दोनों में किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा को परिणामोंन्मुखी बनाने के लिए तीन जनवरी से कार्यक्रम शुरू हैं। इसके तहत अब तक आशा फैसिलेटर की बैठक, उनके द्वारा क्लस्टर स्तर पर आशाओं का प्रशिक्षण, आशा के द्वारा सीएनए फॉर्म का भरा जाना आदि कार्यक्रम हो चुके हैं। इसके तहत 11 जनवरी को स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बैठक, 14, 21 और 28 जनवरी को एक या दो बच्चों वाले दंपति के साथ बैठक, 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह और 14 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाना है। प्रखंड स्तरीय इस उन्मुखीकरण बैठक में बीएम केयर, एलएस के अलाबे विकास मित्र शीला देवी, काल कामति, अनिता कुमारी, रामरती देवी, गीता देवी, ममता देवी, गंगाराम सदाय, सीताराम धांगर, लालबाबू राम, बाबू साहब सदाय, शैलेश कुमार राम, विनोद सदाय आदि दर्•ानों लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी