साढ़े चार वर्षों में क्षेत्र का हुआ सर्वाधिक विकास : विधायक

मधुबनी। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास व मुख्यमंत्री ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
साढ़े चार वर्षों में क्षेत्र का हुआ सर्वाधिक विकास : विधायक
साढ़े चार वर्षों में क्षेत्र का हुआ सर्वाधिक विकास : विधायक

मधुबनी। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास व मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत एक करोड़ 12 लाख 45 हजार लागत से 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। अधिकांश गांवों में नाला, सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने दावा किया कि साढ़े चार वर्षों में क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है। शिलान्यास किए गए योजनाओं में नगर परिषद वार्ड चार में आरके कॉलेज पोखरा के पश्चिम व दक्षिण घाट का निर्माण, वार्ड पांच में गदियानी मच्छठ्ठा चौक ब्रजेश राउत के घर से जीतन यादव के घर तक पीसीसी सड़क, वार्ड 12 गांधी चौक से सप्ता जाने वाली मुख्य सड़क में अनिता सिन्हा के घर से अरुण कुमार के घर जाने वाली सड़क में पीसीसी सड़क, वार्ड 11 में शनिचर स्थान से आरके कॉलेज जाने वाली सड़क में लोकमन फैक्ट्री तक पीसीसी सड़क, वार्ड सात में तिलक चौक से गौशाला चौक सड़क में उमेश सिंह के घर से हनुमान मंदिर तक पीसीसी सड़क, वार्ड आठ में डॉ. सीताराम चौधरी के घर से बिजली राम के घर तक पीसीसी सड़क, वार्ड आठ में कुलदीप सिंह के घर से प्रो. शुभनारायण के घर तक पीसीसी सड़क, वार्ड 21 के तिरहुत कॉलोनी बजरंगी मंदिर के बगल में स्थित पार्क का विकास, वार्ड 25 पानी टंकी के नजदीक सामुदायिक भवन का निर्माण, भौआडा पंचायत के चकदह गांव के विद्यापति नगर में आनंद चौधरी के घर से शत्रुघ्न चौबे के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण और बसुआरा पंचायत के अंतर्गत एसएच स्थित मस्जिद से यादव टोल तक सड़क निर्माण, श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत के शाहपुर चौधरी टोला में चबूतरा के निर्माण शामिल है। इस कार्यक्रम में मुख्य पार्षद सुनैना देवी, समाजसेवी निर्मल राय, वार्ड पार्षद रेखा नायक, मनीष सिंह, टिकू कसेरा, शबाना प्रवीण, पूनम कुमारी, आइशा खातून, रेहाना खातून, मदन मिश्रा, शैवाल सिंह, प्रत्युष कुमार, मोहन पंजियार, अशोक झा, श्रवण कुमार, रत्नेश्वर यादव, राजेश खर्गा, अशोक यादव, पूर्व मुखिया गुणानंद यादव, मो. निजामुद्दीन, रविन्द्र यादव, अमरेंद्र चौरसिया, रामदेव प्रसाद, भगीरथ पासवान, प्रमोद यादव,रामजतन ठाकुर, मो. शकील, लालू कुजरा, गंगा पासवान, रामप्रसाद राउत, ललन चौधरी, विजय चौधरी, बिट्टू यादव, शैलेन्द्र यादव, कपिल यादव, राजेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

-------------------

chat bot
आपका साथी