जिले में कोरोना पॉजिटिव के 194 नए मामले

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम जारी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले बड़ी संख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:08 PM (IST)
जिले में कोरोना पॉजिटिव के 194 नए मामले
जिले में कोरोना पॉजिटिव के 194 नए मामले

मधुबनी। जिले में कोरोना का कोहराम जारी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिला महामारी रोग पदाधिकारी अनिल चक्रवर्ती के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना के 194 नए मामले सामने आए हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। अब तक जिले में कुल 13 हजार 994 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 10 हजार 713 से अधिक कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में मौत का अर्धशतक लग चुका है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में जिले में 103 मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं। शेष होम आइसोलशन में हैं या जिले से बाहर हैं। जिले में कोरोना का प्रसार क्षेत्र भी लगातार बढ़ा है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 325 हो चुकी है। इधर, कोरोना से जंग के मद्देनजर टीकाकरण भी अभियान के रूप में जारी है। सदर अस्पताल के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। झंझारपुर में मिले कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मामले झंझारपुर। कोविड जांच के बाद अनुमंडल क्षेत्र में मरीजों की संख्या में कमी होने का नाम नहीं ले रही। जांच के बाद लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होते रहने से इस क्षेत्र में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल स्थित जांच घर में 141 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अनुमंडल अस्पताल में जांच में पॉजिटिव लोगों में झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सात, हरड़ी में तीन, उजान, कर्णपुर, महरैल, झंझारपुर आरएस, गोधनपुर में दो-दो, हटनी, सर्वसीमा, पुरनी पोखर, बेहट, लखनौर, रखबारी, पछही, पथराही, भाटावारी, दीप, नवटोल, रैयाम, समकोर्थ, नेहरा, लालगंज, कुर्सों, गंगापुर, हरना, बली मेहथ, बलौर, सिमरा एवं नंदेनगर में एक-एक मरीज शामिल हैं। अनुमंडल अस्पताल में रैपिड जांच में मिले निगेटिव लोगों में से 47 का आरटीपीसीआर टेस्ट लेकर जांच में भेजा गया है। यह जानकारी लैब प्रमुख कार्तिक प्रसाद ने दी है। जांच कार्य में संतोष कुमार, पवन कुमार, जयनारायण यादव, जीएनएम सोनी कुमारी, सोनू भारती एवं अर्पणा कुमारी सहयोग दे रहे थे। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन बनाए गए लोहना एवं नरुआर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई 62 लोगों की जांच की गई। जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। लौकही में मिले कोरोना के सात नए मरीज लौकही। लौकही पीएचसी में सोमवार को 520 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के 160 युवाओं को और 45 से 59 उम्र के 140 लोगों को पहला डोज दिया गया। जबकि, 45 से 59 उम्र के 102 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 60 वर्ष के 20 लोगों को पहला डोज और इसी उम्र के 98 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। जानकारी सीएससी प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विजेंद्र कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कल 42 लोगों का टेस्टिग किया गया जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए। हर पॉजिटिव पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है और उन्हें हर सुविधा मुहैया किया जा रहा है। मंगलवार को लौकही मे दो जगहों पर एवं महादेवमठ चिकित्सालय मे टीकाकरण का शिविर चला।

chat bot
आपका साथी