लंबित वेतन भुगतान के लिए सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मधुबनी। घोघरडीहा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान में विलंब को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 11:22 PM (IST)
लंबित वेतन भुगतान के लिए सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
लंबित वेतन भुगतान के लिए सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मधुबनी। घोघरडीहा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान में विलंब को लेकर सफाई कार्य का बहिष्कार करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नपं प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। सफाई कर्मियों ने कहा कि वेतन भुगतान में विलंब होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि हमारी मांगो पर अगर शीघ्र विचार नही किया गया तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर, कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों के भुगतान के लिए ही पटना में हुं। डिजिटल सिग्नेचर अपडेट नहीं रहने के कारण सफाई सहित नंप कर्मियों का वेतन भुगतान में बिलम्ब हुआ है। कहा कि 24 घंटे के अंदर सफाई कर्मियों का भुगतान शुरू होगा। एजेंसी के सचिव ने कहा कि होली को देखते हुए भुगतान को तैयार हूं, लेकिन बैंकिग गड़बड़ी एवं सभी मजदूरों का खाता नहीं होने से विलंब हुआ है, जिसे शीघ्र दूर कर मजदूरो का भुगतान किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में सुरेंद्र मलिक, सरोज कुमार मल्लिक, रोहित कुमार, जीवछ मलिक, सरवन कुमार मल्लिक, प्रमोद मेहता, गणेश,विनोद मेहता, प्रकाश राम, शिबू मलिक, सुभाष, मुकेश माली, जामुन मलिक, लक्ष्मण राम, पप्पू कुमार राम, इतनी देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, वीणा देवी, मनोज राम, राजा कुमार, सुमन मलिक, मंजू देवी सहित सफाई कर्मी शामिल थे। जनसमस्याओं को ले भाकपा ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना मधुबनी। रहिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जनसमस्याओं को लेकर भाकपा ने एक दिवसीय धरना सह आम सभा का आयोजन हरिनाथ यादव की अध्यक्षता में किया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता रामचंद्र महतो ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल है। आम लोग बेरोजगारी एवं महंगाई से त्रस्त हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाएं जनता की पहुंच से बहुत दूर ही रहती है। कहा कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानून अगर वापस नहीं लिए गए तो किसानों की खेती एवं खेत पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रहेगी। किसान नेता मनोज मिश्रा, लक्ष्मण चौधरी, सूर्यनारायण महतो एवं खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री ने कहा कि 24 मार्च बिहार विधान सभा का घेराव बिहार के किसान-मजदूर मिलकर करेंगे। वक्ताओं ने कहा किसान संगठनों का मांग है कि बिहार विधान सभा घेराव मे भाग लेंगे। जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि आम लोग एक तरफ वैश्विक महामारी के कारण बेरोजगार एवं अर्थहीन हो चुके हैं, दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार संपोषित कल्याणकारी योजनाओं में प्रशासनिक उदासीनता के कारण भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों को उनके फसल उत्पादन का वाजिब निर्धारित मूल्य नहीं मिल रहा है। मजदूरों को समुचित काम नहीं मिल रहा है।सभा में राजश्री किरण अंचल मंत्री हृदयकांत झा, मंगल राम, मो. नसीम, मातवर सहनी, रामउदगार महतो, अमरनाथ यादव, मो. मुस्तकीम एवं अन्य भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी