मधवापुर सीएचसी में टीका लेने के लिए उमड़ी भीड़, आपस में भिड़ गई महिलाएं

मधवापुर सीएचसी में बुधवार को कोविड वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अप्रत्याशित भीड़ में पहले कोरोना जांच व वैक्सीन लगवाने के लिए महिला व पुरुषों के बीच आपसी तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:17 PM (IST)
मधवापुर सीएचसी में टीका लेने के लिए उमड़ी भीड़, आपस में भिड़ गई महिलाएं
मधवापुर सीएचसी में टीका लेने के लिए उमड़ी भीड़, आपस में भिड़ गई महिलाएं

मधुबनी । मधवापुर सीएचसी में बुधवार को कोविड वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अप्रत्याशित भीड़ में पहले कोरोना जांच व वैक्सीन लगवाने के लिए महिला व पुरुषों के बीच आपसी तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई। नतीजतन लाइन में खड़े लोग एक दूसरे के आगे निकलने की होड़ में आपस में भीड़ गए और लोग आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। लोगों का शोर सुन पहुंचे सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और लाईन में खड़े रहने की हिदायत दी। बता दें कि पहले वैक्सीन लेने के लिए लोगों को बुलाना पड़ता था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के भय से लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लोग कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर तक पहुंच रहे हैं। वैक्सीन की कमी एवं प्रशासनिक विफलता की कमियों के कारण आमजनों को टीका लगवाने के लिए जूझना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि जिला से कम मात्रा में वैक्सीन दी जाती है। 300 लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की गई है। भीड़ को देखते हुए सीएचसी में तीन काउंटर बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की जांच कर 18 से 44 वर्ष एवं 45 से उपर 500 लोगों को कोविड वैक्सीन आच्छादित किया गया है। कुल 500 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए गए हैं। मौके पर डॉ. मनोज कुमार अकेला, केयर इंडिया के रजत कुमार झा, प्रबंधक पंकज कुमार, एलटी सुनील राम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी