महंगाई के खिलाफ मधुबनी में माकपा ने फूंका आंदोलन का बिगुल

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मा‌र्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय दुमंठा में आयोजित की गई। इस बैठक में माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:12 AM (IST)
महंगाई के खिलाफ मधुबनी में माकपा ने फूंका आंदोलन का बिगुल
महंगाई के खिलाफ मधुबनी में माकपा ने फूंका आंदोलन का बिगुल

मधुबनी । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मा‌र्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय दुमंठा में आयोजित की गई। इस बैठक में माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान माकपा जिला कमेटी ने जुलाई में माकपा के सभी ब्रांच का सम्मेलन करने का निर्णय लिया। वहीं, मंहगाई के खिलाफ लगातार 30 जून तक पखवाड़ा भर आंदोलन चलाने का निर्णय किया गया। साथ ही 30 जून को वामपंथी दलों के साथ मिलकर समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने का भी निर्णय लिया। वहीं, 30 जून को समाहरणालय के समक्ष प्रर्दशन करने एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने के बाद समाहर्ता को मांग पत्र सौंपने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेताओं ने कहा कि कमरतोड़ मंहगाई के कारण गरीबों का गुजारा व जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। महंगाई पर काबू पाने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी बंद से बदतर बनी हुई है। रोजगार सृजन ठप है। नई रोजगार सृजित करने की बजाए रोजगार का अवसर कम किया जा रहा है। पूंजीवादियों व उद्योगपतियों के हित में केंद्र सरकार काम कर रही है। गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं की समस्याओं से केंद्र सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। बैठक में सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, माकपा जिला मंत्री भोगेंद्र यादव, उमेश राय, राजेश कुमार मिश्र, नरेश यादव, राजीव सिंह आदि शामिल हुए।

--------------------

chat bot
आपका साथी