झंझारपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में आने वाले लोगों को कोविड जांच के लिए ट्रूनॉट जांच मश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 10:56 PM (IST)
झंझारपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले
झंझारपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में आने वाले लोगों को कोविड जांच के लिए ट्रूनॉट जांच मशीन लगाया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति से भेजे गए मशीन को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सोमवार की देर शाम अनुमंडल अस्पताल के लैब प्रमुख कार्तिक प्रसाद को सुपूर्द किया गया। इस मशीन के बाबत पूछे जाने पर लैब प्रमुख ने बताया कि इस मशीन के द्वारा कोविड जांच कर लोगों को बेहतर रिपोर्ट दिया जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट कोविड जांच रिपोर्ट को सत्यता के करीब मानी जाती है। जांच के लिए इसमें भी स्वाब ही लिया जाता है। इस जांच प्रक्रिया के बारे में उनका कहना था कि ट्रू नॉट जांच रिपोर्ट तैयार करने में एक घंटा 25 मिनट का समय लगता है। एक साथ चार लोगों की सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में रैपिड किट से 33 लोगों की जांच की गई। जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव मिले लोगों में कटैया बेनीपट्टी, उजान लालपुर एवं रसुवार सुपौल का एक-एक मरीज शामिल है। वहीं, केजरीवाल हाईस्कूल केंद्र पर 36 लोगों की जांच की गई जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अनुमंडल अस्पताल में निगेटिव लोगों में 27 का आरटीपीसीआर एवं दो का ट्रू नॉट जांच के लिए सैंपल लिया गया है। यह जानकारी लैब प्रमुख कार्तिक प्रसाद ने दी है। जांच कार्य में संतोष कुमार, कौशल कुमार, पवन कुमार, जयनारायण यादव, जीएनएम सोनी कुमारी, सोनू भारती एवं अर्पणा कुमारी सहयोग दे रहे थे। 180 की जांच में फिर मिले 14 कोरोना पॉजिटिव खजौली। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को भी कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले सामने आए। 180 लोगों की हुई जांच में 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यूनीसेफ के बीएमसी कालीचरण झा ने बताया कि स्थानीय सीएचसी एवं फुलचनिया चौक के निकट लगाए गए कोरोना जांच कैंप में कुल 180 लोगों की जांच की गई जिनमें 14 लोग पॉजिटिव मिले। कहा कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में कन्हौली के चार, मधुबनी के दो, शाहपुर के दो, भलनी के एक, अंडीपट्टी के एक व्यक्ति सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, सीएचसी में आरटीपीसीआर विधि से 22 लोगों की सैम्पल जांच के लिए ली गई। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को आवश्यक दवा दी गई एवं उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी