झंझारपुर में बेहतर इलाज व्यवस्था के लिए जारी रहेगा प्रयास : नीतीश मिश्र

मधुबनी। पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को त्वरित व कारग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:30 PM (IST)
झंझारपुर में बेहतर इलाज व्यवस्था के लिए जारी रहेगा प्रयास : नीतीश मिश्र
झंझारपुर में बेहतर इलाज व्यवस्था के लिए जारी रहेगा प्रयास : नीतीश मिश्र

मधुबनी। पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को त्वरित व कारगर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा। हमेशा से यह प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र और यहां के सरकारी अस्पतालों में आने वाले रोगियों को आधुनिक इलाज की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए प्रयासरत रहा हूं। मेरी दिली तमन्ना है कि झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अति आधुनिक इलाज पद्धति से लोगों को इलाज की सुविधा प्राप्त कराई जा सके। वे सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में अपने प्रयास से उपलब्ध कराए गए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन अस्पताल प्रबंधन को सुपुर्द करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर कैलि़फोर्निया में रजिस्टर्ड नार्थ अमेरिका मैथिल मंच के द्वारा मिथिला क्षेत्र के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया है। इसे विदेश से इंडिया लाने का कार्य ²ष्टि संस्था के द्वारा किया गया। अभी यहां 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ चुके हैं। इनमें से 10 अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर को एवं पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विवेकानंद कैंसर एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, दरभंगा को दिया गया है। बचे हुए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जल्द ही ²ष्टि संस्था के माध्यम से मिथिला क्षेत्र में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता किस को और कब हो जाए, कहना मुश्किल है। जरुरतमंद लोगों को निर्बाध रुप से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसी उद्देश्य को लेकर इस संस्था के द्वारा यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे संजीवनी यंत्र उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने इसके लिए दाता संस्था को इस क्षेत्र की जनता एवं स्वयं की ओर से आभार व्यक्त किया। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल प्रबंधन को सुपूर्द करते समय अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक श्याम चौधरी के अलावा प्रो. सुबोध कुमार झा, कमलेश झा, कृष्ण कुमार झा, मो. सादुल्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी