ट्रॉमा सेंटर के डीसीएचसी में जल्द बेहतर होगी व्यवस्था : विधायक

मधुबनी। झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए अनुमंडल के अरड़िया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 11:13 PM (IST)
ट्रॉमा सेंटर के डीसीएचसी में जल्द बेहतर होगी व्यवस्था : विधायक
ट्रॉमा सेंटर के डीसीएचसी में जल्द बेहतर होगी व्यवस्था : विधायक

मधुबनी। झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए अनुमंडल के अरड़िया संग्राम स्थित ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) की व्यवस्था को जल्द ही बेहतर बनाया जाएगा। यह बातें शनिवार को ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक नीतीश मिश्रा ने कही। उन्होंने सेंटर पर मौजूद सेंटर के प्रभारी नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल मिश्र से सेंटर की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद उन्होंने बताया कि यहां स्थापित दोनों कोविड सेंटर अभी नए हैं। जल्द ही यहां कोविड रोगियों की बेहतर इलाज की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके लिए वे डीएम के साथ होने वाली बैठक में भी चर्चा एवं सुझाव रखेंगे। साथ ही बताया कि यहां पर्याप्त मात्रा में अभी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। न ही इलाज से जुड़ी सभी प्रकार के जांच उपकरण ही पहुंच पाए हैं। पॉर्टेबल एक्स-रे नहीं है। रोगियों को ले जाने के लिए ट्रॉली एवं पेयजल के लिए आरओ मशीन की जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी। बताया कि उनकी ओर से व्यक्तिगत प्रयास रहेगा कि इस सेंटर की व्यवस्था जल्द ही सुचारु हो जाए, ताकि यहां आने वाले रोगियों को इलाज की आधुनिक जांच सुविधाओं के साथ बेहतर इलाज किया जा सके। ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने से पूर्व उनके द्वारा एपीएचसी अरड़िया एवं नवानी में चल रहे कोविड टीका सेंटरों का भी जायजा लिया गया। वहां मौजूद टीकाकरण लाभुकों एवं स्वास्थ कर्मियों से मिल कर टीका की व्यवस्था से रुबरु हुए। निरीक्षण के समय ट्रॉमा सेंटर पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों में फर्माशिस्ट नागमणि, सुशील कुमार, नारायण मिश्र आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी