झंझारपुर के तीन केंद्रों पर 100 लोगों का टीकाकरण

मधुबनी। झंझारपुर पीएचसी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन केंद्रों पर लाभुकों को टीकाकरण किय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:04 PM (IST)
झंझारपुर के तीन केंद्रों पर 100 लोगों का टीकाकरण
झंझारपुर के तीन केंद्रों पर 100 लोगों का टीकाकरण

मधुबनी। झंझारपुर पीएचसी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन केंद्रों पर लाभुकों को टीकाकरण किया गया। जिसमें केजरीवाल हाईस्कूल में दोनों आयु वर्ग के लोगों को टीका के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया गया था। जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के 40 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि, यहां 45 से अधिक आयु वर्ग केंद्र पर 30 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, भैरवस्थान एपीएचसी में मात्र 45 से अधिक आयु वर्ग के 30 लोगों को टीका लगाया गया था। केजरीवाल हाईस्कूल पर टीका लेने वाले लोगों में रितु झा, काजल किरण, मीनू मिश्रा, तरुण कुमार झा, रामकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे। जबकि, टीका कार्य में सहयोग देने वाले लोगों में एनएम कुमारी शिरोमणि, ममता कुमारी, कल्याणी कुमारी, सीएचओ मिनाक्षी प्रसाद, डाटा ऑपरेटर रामचंद्र मंडल आदि थे। वहीं कंटेनमेंट जोन बनाए गए झौआ गांव में 100 लोगों का रैपिड किट से जांच किया गया जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। मधवापुर में दो केंद्रों पर 248 लोगों का टीकाकरण मधवापुर। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मधवापुर प्रखंड में चल रहे टीकाकरण अभियान के 12वें दिन 18-44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 248 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीनेशन के लिए खासकर युवा वर्ग काफी उत्साह देखे जा रहे हैं। टीका के लिए युवा वर्ग सुबह से ही टीकाकरण स्थल पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए दो सेंटर बनाए गए थे। लक्ष्मी जनता प्लस टू उच्च विद्यालय मधवापुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 एवं 18-44 वर्ष के 99 लोगों को टीका लगाया गया है। जबकि, उच्च विद्यालय उतरा वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 वर्ष के 99 लोगों को महामारी से बचाव को लेकर कोविड वैक्सीन लगाया गया हैं। खजौली में 99 लोगों का टीकाकरण खजौली। स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र एवं छपराढी गांव में लगाए गए टीकाकरण कैंप में शुक्रवार को कुल 99 लोगों का टीकाकारण किया गया। यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा ने बताया कि 18 से अधिक आयुवर्ग के 49 एवं 45 से अधिक उम्र के 50 लोगों का टीकाकरण किया गया। कहा कि 45 से अधिक उम्र के लोगों को प्रथम डोज का टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी