लॉकडाउन के बीच झंझारपुर की सड़कों पर हर दिन लगता जाम

मधुबनी। कोरोना के दूसरे लहर में सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। सुबह सात से 11 बजे तक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:44 PM (IST)
लॉकडाउन के बीच झंझारपुर की सड़कों पर हर दिन लगता जाम
लॉकडाउन के बीच झंझारपुर की सड़कों पर हर दिन लगता जाम

मधुबनी। कोरोना के दूसरे लहर में सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। सुबह सात से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के दुकानों को खोलने की छूट दी है। प्रशासनिक अधिकारी भी 11 बजे के बाद ही अपवाद को छोड़ सक्रिय होते हैं। इस बीच 11 बजे से पूर्व आम लोग यह भूल जाते हैं कि उन्हें लॉकडाउन एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही बाजार में खरीदारी करनी है। झंझारपुर की सड़कों पर 11 बजे से पूर्व प्रतिदिन जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। यह स्थिति झंझारपुर-फुलपरास मुख्य मार्ग के झंझारपुर थाना चौक, रामचौक एवं बाजार समिति के पास होती है। कभी-कभी तो जाम ऐसा लगता है कि आधा घंटा तक लोग जाम में ही फंसे रहते हैं। जाम में फंसे लोगों में 80 प्रतिशत लोग मास्क में नजर आते हैं तो 20 प्रतिशत बिना मास्क के ही भीड़ भाड़ वाली जगह में दिखाई दे रहे हैं। लोग कोरोना से बचाव के बने नियम दो गज की दूरी और मास्क लगाने की अवहेलना कर रहे हैं और कोरोना का बेवजह वाहक बन रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसी रणनीति नहीं बना रहे जिससे जाम एवं भीड़ की स्थिति से बचा जा सके। नगर पंचायत के पुरानी बाजार की स्थिति सबसे बदतर है। यहां कई दुकानदार जिन्हें लॉकडाउन में छूट नहीं दी गई है, चोरी छिपे खूब सामग्री की बिक्री कर रहे हैं। यहां की अधिकांश दुकानें उनके घर से ही कनेक्टेड हैं। इसका लाभ ऐसे दुकानदार खूब उठा रहे हैं। ग्राहक को घर के माध्यम से दुकान में बैठाते हैं और बिक्री करते हैं। बाहर से ताला बंद होने के कारण अधिकारी अगर कभी आते भी हैं, तो उनकी नजर ऐसे दुकानदारों पर नहीं पड़ पाती। लोगों का मानना है कि जब तक कोरोना की लड़ाई में सामूहिक हिस्सेदारी नहीं बढ़ेगी, तब तक कोरोना के प्रसार को रोकना कतई संभव नहीं दिखता।

chat bot
आपका साथी