कोरोना संक्रमण से एक शिक्षक की मौत

मधुबनी। कोविड जांच के बाद झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में मरीजों की लगातार वृद्धि होने से लोगों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:56 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से एक शिक्षक की मौत
कोरोना संक्रमण से एक शिक्षक की मौत

मधुबनी। कोविड जांच के बाद झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में मरीजों की लगातार वृद्धि होने से लोगों के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी चिता बढ़ रही है। मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल स्थित कोविड जांच केंद्र में पॉजिटिव मिले बेलाराही गांव के एक शिक्षक की बीती रात मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को 68 लोगों की रैपिड किट से जांच की गई। जिसमें 11 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। वहीं झंझारपुर के आसपास दो कंटेनमेंट जोन में चार लोगों की जांच की गई। चारों व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी है।

अनुमंडल अस्पताल में जांच के बाद पॉजिटिव मिले लोगों में एक महिला एवं 10 पुरुष मरीज शामिल है। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में चार, फुलपरास में तीन, लोहना, खर्रक, मधेपुर एवं महरैल गांव का एक-एक मरीज शामिल है। इन मरीजों में से एक को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। जबकि खर्रक गांव के मरीज की हालत काफी गंभीर रहने के कारण ऑक्सीजन देकर डीएमसीएच रेफर किया गया था। इस मरीज के बारे में अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी ने जानकारी दी की ऑक्सीजन का लेवल मात्र 25 था। यहां ऑक्सीजन लगाकर ऑवजर्वेशन में रखा गया था। ऑक्सीजन का लेवल 82 पहुंचने के बाद ही उसे एम्बुलेंस से डीएमसीएच भेजा गया है। इधर अनुमंडल अस्पताल में रैपिड जांच में मिले निगेटिव लोगों में से 45 का आरटीपीसीआर टेस्ट लेकर जांच में भेजा गया है। यह जानकारी मुख्य टेक्निशियन कार्तिक प्रसाद ने दी है। जांच कार्य में संतोष कुमार एवं पवन कुमार सहयोग दे रहे थे। कोरोना ने हरदिल अजीज किशोर की छिन ली जिदगी मधुबनी। झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बेलाराही गांव निवासी व मूनलाईट पब्लिक स्कूल के निदेशक 57 वर्षीय किशोर कुमार कुंवर का कोरोना संक्रमण से हुई निधन से स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। किशोर के निधन से झंझारपुरवासी ने एक अच्छे युवा कलाकार, क्रिकेट खिलाड़ी एवं रंगकर्मी को खो दिया है। एक अच्छे गुरु को भी खोया है। किशोर की जांच मंगलवार को ही अनुमंडल अस्पताल के जांच घर में की गई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच केंद्र पर मौजूद चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने उनसे आइसोलेसन सेंटर में भर्ती होने का भी अनुरोध किया था। किन्तु वे होम आइसोलेशन में ही रहने की बात कही थी। बताया जाता है कि देर रात में एकाएक उन्हें बेचैनी होने लगा था। उसी क्रम में उनकी मौत हो गई थी। किशोर की कोरोना से हुई मौत की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इस साल इस क्षेत्र में कोरोना से मौत की यह पहली घटना है। एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि आपदा मद में जो भी सरकारी सहायत राशि की व्यवस्था है। जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी