पैक्स चुनाव में मतदान के ही दिन कराई जाएगी मतगणना

मधुबनी। जिला प्रशासन ने पैक्स चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान के दिन ही मतगणना कराने का भी निर्णय लिया है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव में मतदान के दिन ही मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराने या फिर मतदान के अगले दिन मतगणना कराने का निर्णय लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को अधिकृत किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:19 PM (IST)
पैक्स चुनाव में मतदान के ही दिन कराई जाएगी मतगणना
पैक्स चुनाव में मतदान के ही दिन कराई जाएगी मतगणना

मधुबनी। जिला प्रशासन ने पैक्स चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान के दिन ही मतगणना कराने का भी निर्णय लिया है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव में मतदान के दिन ही मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराने या फिर मतदान के अगले दिन मतगणना कराने का निर्णय लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को अधिकृत किया था। इसी आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने पैक्स चुनाव में मतदान के दिन ही मतगणना कराने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिले में पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराया जाना है। मौजूदा पैक्स चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले के 399 पैक्सों में से 289 पैक्सों का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए जिले में कुल 714 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये सभी मतदान केंद्र 321भवनों में स्थित है। मौजूदा चुनाव प्रक्रिया के तहत उन्हीं पैक्सों का चुनाव कराया जा रहा है जिसकी कालावधि समाप्त हो रही है या जो अवक्रमित हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 26 से 28 नवंबर तक निर्धारित की गई है। जबकि दूसरे चरण के लिए 28 से 30 नवंबर तक, तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक, चौथे चरण के लिए 2 से 4 दिसंबर तक एवं पांचवें चरण के लिए 4 से 6 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। जबकि जिले में पहले चरण के तहत 9 दिसंबर को मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कराया जाएगा।वहीं दूसरे चरण के लिए 11 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 15 दिसंबर एवं पांचवें चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी