कड़ी सुरक्षा के बीच बेनीपट्टी व लौकही प्रखंडों की मतगणना आज

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के नौवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों बेनीपट्टी व लौकही की मतगणना बुधवार एक दिसंबर की सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:42 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच बेनीपट्टी व लौकही प्रखंडों की मतगणना आज
कड़ी सुरक्षा के बीच बेनीपट्टी व लौकही प्रखंडों की मतगणना आज

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के नौवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों बेनीपट्टी व लौकही की मतगणना बुधवार एक दिसंबर की सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। जिला मुख्यालय स्थित आरके कालेज मतगणना केंद्र में मतगणना की जाएगी। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना कर्मियों की मतगणना टेबलवार प्रतिनियुक्ति रैंडमाइजेशन के माध्यम से कर दी गई है। मतगणना केंद्र की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मतगणना प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्र में ही नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। प्रेक्षक भी मतगणना पर पैनी नजर रखेंगे। मतगणना से उक्त दोनों प्रखंड से 2,678 महिला सहित कुल 5,028 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला हो जाएगा। बेनीपट्टी प्रखंड में 31 एवं लौकही प्रखंड में 18 पंचायत है। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य के पांच एवं लौकही प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के तीन पद है। इन दोनों प्रखंड के सारे चुनाव परिणाम बुधवार की देर रात तक घोषित कर दिए जाने की संभावना है। मतगणना को लेकर उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई है। इन दोनों प्रखंडों की आम जनता भी मतगणना परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

--------------------------

5,028 उम्मीदवारों के किस्मत का आज होगा फैसला : बेनीपट्टी और लौकही प्रखंड क्षेत्रों से कुल 5,028 उम्मीदवार हैं। इनमें 2,678 महिला एवं 2,350 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। बेनीपट्टी प्रखंड में कुल 3,016 उम्मीदवार में 1,626 महिला व 1,390 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। लौकही प्रखंड में कुल 2,012 उम्मीदवार में 1,052 महिला एवं 960 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। बेनीपट्टी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए केवल 41 पुरुष उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 146 पुरुष व 154 महिला, मुखिया पद के लिए 130 पुरुष व 139 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 778 पुरुष एवं 884 महिला, सरपंच पद के लिए 111 पुरुष व 96 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 225 पुरुष एवं 312 महिला चुनाव मैदान में हैं। वहीं लौकही प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 33 पुरुष एवं चार महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 74 पुरुष व 77 महिला, मुखिया पद के लिए 65 पुरुष व 73 महिला, वार्ड सदस्य पद के लिए 550 पुरुष एवं 590 महिला, सरपंच पद के लिए 64 पुरुष व 54 महिला और वार्ड पंच पद के लिए 174 पुरुष एवं 254 महिला चुनाव मैदान में हैं। उक्त सभी उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला बुधवार को सामने आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी