कोरोना जांच को पंचायतों में लगेगा जांच शिविर

मधुबनी। स्थानीय राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता ने जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:10 PM (IST)
कोरोना जांच को पंचायतों में लगेगा जांच शिविर
कोरोना जांच को पंचायतों में लगेगा जांच शिविर

मधुबनी। स्थानीय राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता ने जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दस पंचायतों के निवासी शत-प्रतिशत लोगों का कोरोना जांच किए जाने को ले संबंधित पंचायत में जांच शिविर लगाए जाने को ले निर्देश जारी कर दिया है। इस बाबत बीडीओ निवेदिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को भटसिमर पूर्वी,14 को भटसिमर पश्चिमी,15 को कोइलख,16 को राघोपुर बलाट,17 को सिमरी,18 को करहिया पूर्वी,19 को रघुनी देहट,20 को सतघारा,21 को चिचरी कानूनगो तथा 22 अगस्त को पटवारा उत्तरी पंचायत में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच शिविर को सफल बनाये जाने को ले सम्बंधित मुखिया व पंचायत सचिव को स्थानीय सीएचसी कर्मी,आशा,एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका,जीविका दीदी व विकास मित्रों से समन्वय स्थापित कर शिविर को सफल बनाये जाने की अपील की है7 ताकि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक विस्तार को ससमय रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी