कोरोना संक्रमण के 91 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 706

मधुबनी। मधुबनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के 91 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 706
कोरोना संक्रमण के 91 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 706

मधुबनी। मधुबनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ ही रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के 91 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 706 हो गया है। कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, कोरोना संक्रमित पांच हजार 144 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, जिले में एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि होने लगी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 545 हो गई है। अभी भी जिले में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आते रहने से यह यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है कि आखिर कब कोरोना वायरस संक्रमण थमेगा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला अभी भी पूरी तरह थमा नहीं हैं। कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। जितने नए मामले सामने आए हैं, उससे कम संख्या में संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। जिस कारण जिले में कोराना संक्रमण के एक्टिव केस में फिर वृद्धि होने लगी है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 706 हो गई है। इनमें से पांच हजार 144 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 545 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मधुबनी जिले में 17 लोगों की जान भी जा चुकी है। -------------------------

chat bot
आपका साथी