शिलान्यास के चार माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं

बेनीपट्टी प्रखंड के अग्रोपट्टी गांव में जीटीएसएनवाई योजना के अन्तर्गत एसएच 52 सड़क से अग्रोपट्टी चौक से महाराजी बांध तक जाने वाली सड़क की शिलान्यास के चार माह बीत जाने के बाद भी सड़क की निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:40 AM (IST)
शिलान्यास के चार माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं
शिलान्यास के चार माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के अग्रोपट्टी गांव में जीटीएसएनवाई योजना के अन्तर्गत एसएच 52 सड़क से अग्रोपट्टी चौक से महाराजी बांध तक जाने वाली सड़क की शिलान्यास के चार माह बीत जाने के बाद भी सड़क की निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में आक्रोश है। ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक भावाना झा ने अग्रोपट्टी चौक से महाराजी बांध तक जाने वाली सड़क का 29 जनवरी 2019 को शिलान्यास किया था। बरसात के दिनों इस सड़क पर जलजमाव से परेशानी की समाना करना पड़ता है। मालूम हो कि अग्रोपट्टी गांव के लोग सड़क के लिए ललायित है। सड़क के शिलान्यास से गांव के लोगों को उम्मीद जगी की सड़क का निर्माण अब जल्द हो जाएगा लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के लापरवाही के कारण अब तक सड़क की निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है। गांव के दिलीप कुमार यादव, दिवाकर यादव, संजय यादव, रत्नो सिंह, मनोज महतो, रंजीत यादव, रंजीत ठाकुर, लालबाबू यादव, मनोज यादव, कृष्ण कुमार यादव, ने बताया कि एसएच 52 से अग्रपट्टी गांव महाराजी बांध तक जाने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू नहीं किया तो आंदोलन शुरू की जाएगी। संवेदक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क क अतिक्रमण कर लिया गया हैं जिसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया। विभाग द्वारा सीओ को सड़क की सीमांकन के लिए पत्र लिखा गया। सीमांकन व अतिक्रमण खाली कराए जाने के बाद सड़क की निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी