पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के ललित कुटीर कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:21 PM (IST)
पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना
पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के ललित कुटीर कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य दीपक सिंह, मीना देवी कुशवाहा, मुकेश कुमार सिंह,धनुष लाल महतो, मो. नईम, सुरेन्द्र महतो, सुरेश सिंह, शिशुपाल सिंह, नवेंद्र झा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह, सचिव नेहाल शेख समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पांच सूत्री मांगों में पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य वृद्धि को वापस लेने, कोरोना संकट को देखते हुए देश के प्रत्येक परिवार को 7500 रुपया की आर्थिक सहायता देने, कोरोना के जांच में तेजी लाने, देश की सीमा को सुरक्षित रखने एवं देश में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर रोक लगाने की मांग शामिल है। धरना समाप्ति के बाद राष्ट्रपति के नाम मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

chat bot
आपका साथी