शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं : डीएम

मधुबनी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश की मौजूदगी में नगर भवन में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:02 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं : डीएम
शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं : डीएम

मधुबनी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश की मौजूदगी में नगर भवन में बैठक हुई। इसमें पंचायत आम चुनाव के चतुर्थ चरण के लिए नियुक्त जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल हुए। जिले के दो प्रखंडों राजनगर एवं खजौली में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ किया जाएगा। राजनगर प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में कुल 323 मतदान केंद्र और खजौली प्रखंड के 14 पंचायतों में कुल 192 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इस चरण में जिला परिषद सदस्य के राजनगर से 3, खजौली से 2, पंचायत समिति सदस्य के राजनगर से 35, खजौली से 18, मुखिया के राजनगर से 22, खजौली से 14, सरपंच पद के राजनगर से 22, खजौली से 14, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत पंचों के दोनों प्रखंडों में क्रमश: 312 व 187 पदों का चुनाव कराया जाना है। जिला पदाधिकारी ने इस बैठक में जोनल दंडाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि यह टीमवर्क है, इसलिए सभी को समन्वय बनाए रखना है। सभी बूथों पर ससमय मतदान प्रारंभ हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर समय से ईवीएम मशीन पंहुचाना सुनिश्चित करें। मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम से संपर्क में बने रहना है। मोबाइल कभी स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है। मतदान शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। यदि किसी भी बूथ पर उस समय भी मतदाता कतार में खड़े हैं, तो सबसे पिछले व्यक्ति से एक की संख्या से पर्ची वितरित किया जाएगा। इसके बाद आने वाले किसी भी व्यक्ति को मतदान में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले प्रत्येक शख्स को पहले से चिन्हित किया गया है। उनपर कड़ी कारवाई की जाए। किसी भी बूथ पर यदि गड़बड़ी की आशंका हो तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, डीडीसी विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेन्द्र राय, जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी