कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा की तिथियां निर्धारित

कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा आधारित नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा हेतु तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:05 PM (IST)
कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा की तिथियां निर्धारित
कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा की तिथियां निर्धारित

मधुबनी। कार्यपालक सहायक के पदों पर संविदा आधारित नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा हेतु तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा के लिए अब जिले में केवल दो ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। संदीप विश्विवद्यालय, संदीप फाउण्डेशन सिजौल, मधुबनी एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम, झंझारपुर को अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त दोनों केन्द्रों पर 22 नवंबर एवं 24 नवंबर से 02 दिसंबर तक अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी। पहले दिन 22 नवंबर को मध्याह्न 12 बजे से संध्या पांच बजे तक कुल पांच पालियों में अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी। जबकि 24 नवंबर से 02 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 09 बजे से संध्या 06 बजे तक आठ पालियों में अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी। संदीप विश्विवद्यालय, संदीप फाउण्डेशन सिजौल, मधुबनी परीक्षा केन्द्र पर कुल 23,870 अभ्यर्थियों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम, झंझारपुर केन्द्र पर कुल 13,860 अभ्यर्थियों की कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी। छह मिनट की हिन्दी टंकण एवं दो मिनट की अंग्रेजी टंकण दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी। कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्वच्छ व कदाचारमुक्त माहौल में निष्पक्ष कंप्यूटर टंकण दक्षता जांच परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात रहेंगे। इसके लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। वीक्षकों व अन्य परीक्षा कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उक्त परीक्षा के लिए नोडल पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

chat bot
आपका साथी