लॉकडाउन उल्लंघन पर सीओ ने सील की किराना दुकान

लदनियां मुख्य बाजार स्थित लौकहा रोड में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए दुकान खोल कर बैठे एक दुकानदार के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:46 PM (IST)
लॉकडाउन उल्लंघन पर सीओ ने सील की किराना दुकान
लॉकडाउन उल्लंघन पर सीओ ने सील की किराना दुकान

मधुबनी । लदनियां मुख्य बाजार स्थित लौकहा रोड में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए दुकान खोल कर बैठे एक दुकानदार के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकानदार निर्धारित समय के बाद भी अपनी दुकान को खोल कर बैठा था। सीओ निशीथ नंदन के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के भ्रमण के दौरान दुकान खुला मिलने पर कार्रवाई की गई। किराना दुकानदार कृष्ण कुमार यादव निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोल कर सामान बेच रहा था। भ्रमण के दौरान सीओ की नजर दुकान पर पड़ गई। लदनियां में लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि बिना किसी जरूरत के बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। बगैर किसी जरूरत के सड़क पर मिल रहे लोगों को सीओ निशीथ नंदन ने गुरुवार को पिपराही के मुख्य सड़क पर उठक-बैठक कराई। प्रखंड क्षेत्र में आए दिन बढ रहे कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को भी दर्जनों युवक सड़क पर हंसी ठिठौली करते करते हुए सीओ को दिखायी दिये तो सीओ ने उनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। बता दें कि प्रखंड के बेलाही गांव में स्वास्थ्य विभाग के एलटी राजीवकुमार चौधरी द्वारा शिविर लगाकर किया गया 25 लोगों की जांच में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। पॉजिटिव निकलने से प्रखंड क्षेत्र लदनियां में संक्रमित व्यक्ति की संख्या 33 पहुंच गई है।

------------------------

chat bot
आपका साथी