सीएम ने विकास कार्यों से बनाई देश-दुनिया में पहचान : गुलजार

मधुबनी। विधायक गुलजार देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विकास एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। हर क्षेत्र के विकास के प्रति सीएम नीतीश कुमार संकल्पित रहा करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:10 AM (IST)
सीएम ने विकास कार्यों से बनाई देश-दुनिया में पहचान : गुलजार
सीएम ने विकास कार्यों से बनाई देश-दुनिया में पहचान : गुलजार

मधुबनी। विधायक गुलजार देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विकास एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। हर क्षेत्र के विकास के प्रति सीएम नीतीश कुमार संकल्पित रहा करते हैं। विकास कार्यो के बल पर ही अपनी पहचान देश-दुनिया में विकास पुरुष के रूप में बना रखी है। नीतीश कुमार बिहार के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कोसी के गर्भ में बसे मधेपुर प्रखंड की अति पिछड़ी पंचायतों की सुध लेते हुए विकास का नया अध्याय लिख दिया है। इस क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना अंतर्गत विभिन्न सात विकास कार्यों को धरातल पर उतार कर सीएम ने इस पिछड़े क्षेत्र को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि मधेपुर प्रखंड की 26 पंचायतों में से 20 पंचायत उनके विधानसभा क्षेत्र फुलपरास के अधीन आता है। इस कारण इन विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने से उनके विधानसभा क्षेत्र फुलपरास के विकास को काफी बल मिला है। उन्होंने इस कार्य के लिए सीएम नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि सीएम नीतीश कुमार हर क्षेत्र में लगातार विकास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी